Magh Mela in Prayagraj: यूपी सरकार चलाएगी माघ मेले के लिए 2800 अतिरिक्त बसें

Prayagraj News: जनवरी और फरवरी में आयोजित प्रयागराज के माघ मेले के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 2,800 अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके साथ ही निकट के तीर्थस्थलों के लिए भी 80 अतिरिक्त बस चलाई जाएंगी।

Report :  Prashant Dixit
Update: 2023-01-04 09:00 GMT

Uttar Pradesh Transport Corporation (Social Media)

Prayagraj Magh Mela News: जनवरी और फरवरी में आयोजित प्रयागराज के माघ मेले के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 2,800 अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके साथ ही निकट के तीर्थस्थलों के लिए भी 80 अतिरिक्त बस चलाई जाएंगी। इसके लिए परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने क्षेत्रवार बसों का आवंटन कर दिया है। एमडी के मुताबिक मेले में प्रमुख स्नानों मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए 20 जनवरी से 27 जनवरी तक संचालन पर फोकस रहेगा।

इन शहरों से चलेंगी मेले के लिए बसें

छह फरवरी तक 2800 बसों के संचालन के अलावा 200 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा। प्रयागराज के निकटवर्ती तीर्थस्थल काशी, विंध्याचल, चित्रकूट और अयोध्या आदि के लिए भी 80 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही प्रयागराज को 550, गोरखपुर क्षेत्र को 380, आजमगढ़ को 360, लखनऊ को 300, वाराणसी को 300, अयोध्या को 220, चित्रकूट को 230, कानपुर को 260, देवीपाटन को 150 और झांसी को 50 बसों का आवंटन किया गया है। एमडी ने कहा किसी भी मार्ग पर प्राइवेट बसों को परमिट न दिया जाए।

प्रयागराज स्टेशन पर भी व्यवस्था दुरुस्त

इस संबंध में सभी क्षेत्रीय प्रबंधक अपने-अपने यहां आयुक्त एवं जिलाधिकारियों से बात करेंगे। इसके साथ ही अस्थाई बस स्टेशन निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी बसों को दुरुस्त करने व चाक चौबंद कराने के लिए भी कहा गया है। इसके साथ ही माघ मेले के प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं से लैस चार यात्री आश्रय स्थल हैं। जिन आश्रय स्थल में लगभग 2500 लोगों के रुकने का इंतजाम किया गया है। तो प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 10000 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था है।

Tags:    

Similar News