UP Assistant Professor: शिक्षा सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के लिए की अधिसूचना जारी, 617 पदों पर होगी भर्ती

UP Assistant Professor: उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के 617 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसके लिए आवेदन 09 जुलाई, 2022 से शुरू है और 23 अगस्त, 2023 अंतिम तिथि है।

Newstrack :  Network
Update:2022-08-06 23:19 IST

UP Assistant Professor: उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस पद के लिए इच्छुक और योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.uphesc.org या sarkariresult.com पर जा के आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 09 जुलाई, 2022 से शुरू है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 917 पदों पर भर्ती की जायेगी।

पद विवरण

अलग-अलग विषय में सहायक प्रोफेसरों की संख्या अलग-अलग है-

हिन्दी-80,

समाजशास्त्र-42,

राजनीति विज्ञान-44,

बी.ए-75,

भौतिक विज्ञान-47,

कामर्स-49,

बॉट- 48,

साइकोलोजी -17,

संस्कृत- 43,

इतिहास-25,

कृसि अर्थषास्त्र-03,

बागवानी-03,

पशुपालन और डेयरी-05, शारीरिक शिक्षा/03,

गृह विज्ञा-10,

दर्शन-10,

एशियाई संस्कृति-01,

अंग्रेजी-62,

भूगोल-47,

अर्थशास्त्र-60,

रसायनशास्त्र-70,

प्राणि विज्ञान-33,

गणित-24,

सैन्य विज्ञान/21,

शिक्षा-25,

स्टैटिक्स-02,

प्राचीनकाल इतिहास/02,

लॉ-08,

उर्दू -08,

म्यूजिक सितार-04,

म्यूजिक गायन-10,

म्यूजिक तबला-03,

चित्रकला-09,

अन्थ्रोपोलोजी-"04 पद हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित विषय एमए मास्टर डिग्री और नेट/सेट/स्लेट उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने कि तिथि 09 जुलाई, 2022

आवेदन हेतु रजिस्टेशन की अंतिम तिथि 07 अगस्त, 2022

ऑनलाइनशुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त, 2022

ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2022 है!

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 2000 रूपए है और एससी/एसटी के लिए 1000/- रूपए। साक्षात्कार के समय अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को रू. 800 तथा उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को रू. 400/- साक्षात्कार शुल्क के रूप में आयोग कार्यालय में नगद जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिड कार्ड/ई-बैंकिंग या चालान के माध्यम से किया जाएगा।

आयु सीमा

आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है।आयु सीमा आयोग द्वारा निर्धारित नहीं किया गया।

चयन का आधार

चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षातत्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। 

सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न एवं वैकल्पिक विषय के 70 प्रश्न होंगें। प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा। प्रश्न में कोई ऋणात्मक मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें। यदि आप इस पद के लिए योग्यता रखतें हैं तभी आवेदन करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट या सरकारी रिजल्ट पर जाकर रजिस्टेशन करे

हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें।

फार्म को सबमिट करने से पहले अच्छे से पढ़ लें।

परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

सबमिट किए गए फार्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

Tags:    

Similar News