लखनऊ: प्रशासनिक क्षेत्र में कुशल सेवा के बाद अब जल्द ही आईएएस ऑफिसर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। डॉ. हरी ओम की मधुर आवाज बॉलीवुड की एक मूवी के गाने में सुनाई देगी। newztrack.com से ख़ास बातचीत में डॉ. हरी ओम ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही मुंबई में मोक्स म्यूजिक कंपनी में निर्माता और संगीत निर्देशक राज महाजन के साथ एक गाना ‘सोचा न था जिंदगी’ रिकॉर्ड किया है। फिलहाल डॉ. हरी ओम ने मूवी का नाम नहीं बताया है।
कौन हैं डॉ. हरी ओम
-डॉ. हरी ओम 1997 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।
-वर्तमान में डॉ. हरी ओम कंसोलिडेशन कमिश्नर के पद पर तैनात हैं।
-वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।
-डॉ. हरी ओम बचपन से ही गजल उस्ताद गुलाम अली के संगीत से प्रेरित हैं।
डॉ. हरी ओम की गजलें
-वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर डॉ. हरी ओम ने कई गजलों की रचनाएं की हैं।
-डॉ. हरी ओम कहते हैं कि ‘मैं तेरे प्यार में मारा हुआ हूं, सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हूं’ गजल उनकी बेहतरीन गजलों में से एक है।
डॉ. हरी ओम ने लिखी 3 किताबें
-डॉ. हरी ओम ने तीन किताबें भी लिखी हैं।
-डॉ. हरी ओम की तीनों किताबों के शीर्षक हैं- धूप का परचम, अमेरिका मेरी जान और कपास।
एल्बम
-डॉ. हरी ओम ने दो एल्बम भी बनाए हैं- इन्तिसाब और रोशनी के पंख।
-डॉ. हरी ओम का सिंगल ‘यारा वे’ वर्चूअल प्लेटफार्म में उपलब्ध है।