यूपी: तेज धूप निकलने से तापमान में हुआ इजाफा, बढ़ी उमस

Update: 2018-09-20 04:46 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों गुरुवार सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान हालांकि मौसम में किसी तरह का खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें: सड़क न होने व जल भराव के कारण रिश्तेदारों से न आने का इन्होने किया अनुरोध, ये है वजह

मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया जाएगा। पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भी मौसम साफ रहेगा और तापमान में मामूली इजाफा होगा। यूपी में अब बारिश होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा।

लखनऊ के अतिरिक्त गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 21.1 डिग्री, बनारस का 23 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री सेल्सियस और झांसी का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News