यूपी: तेज धूप निकलने से तापमान में हुआ इजाफा

Update:2018-10-08 10:11 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में मामूली वृद्धि होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में केवी की बस को हाइवा ने मारी टक्कर, 30 बच्चे घायल

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया जाएगा। दिन में पूर्वाचल और बुंदेलखंड के कई जिलों में भी तापमान में आंशिक वृद्धि देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: UP: बीजेपी सांसद बन फर्जी फोन करने पर 2 गिरफ्तार

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की उम्मीद है।

लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री , कानपुर का 20.1 डिग्री, इलाहाबाद का 20 डिग्री और झांसी का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News