UP News: मोबाइल-टैबलेट का डाटा पूरी तौर पर सुरक्षित, अफवाह का सरकार ने किया खंडन

UP News: राज्‍य सरकार ने पूरी तरह से स्‍पष्‍ट किया है कि ये टैबलेट और स्‍मार्टफोन पूरी तौर पर सुरक्षित हैं। युवाओं के पर्सनल डाटा इन डिवाइस में पूरी तौर पर सुरक्षित रहेंगे।;

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-12-30 19:21 IST

सीएम योगी आदित्यनात मोबाइल टैबलेट वितरण की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

UP News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) की ओर से प्रदेश के युवाओं को टैबलेट और स्‍मार्टफोन की बड़ी सौगात दी गई ।लेकिन विपक्षी दलों की ओर से टैबलेट और स्‍मार्टफोन को लेकर युवाओं के बीच कई तरह की भ्रातियां फैलाई जा रही हैं।इन सभी भ्रातियों का खंडन गुरुवार को प्रदेश सरकार ने किया है।

राज्‍य सरकार ने पूरी तरह से स्‍पष्‍ट किया है कि ये टैबलेट और स्‍मार्टफोन पूरी तौर पर सुरक्षित हैं। युवाओं के पर्सनल डाटा इन डिवाइस में पूरी तौर पर सुरक्षित रहेंगे।राज्‍य सरकार की ओर से बताया गया कि कॉलिंग और वेब ब्राउज़िंग इतिहास, ईमेल और टेक्स्ट संदेश, संपर्क, पासवर्ड, तस्वीरें, फ़ाइले, फ़ोन नंबर और व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल में ऐप्स और डेटा से जुड़ी कोई भी जानकारी टैबलेट व स्‍मार्टफोन में पूरी तौर पर सुरक्षित रहेगी। डिजी शक्ति पोर्टल पर स्मार्टफोन और टैबलेट के सुरक्षा से जुड़े सवालों का जवाब उपलब्ध है।

सरकार द्वारा युवाओं को बांटे गए इन टैबलेट और स्‍मार्टफोन की निजता को लेकर उठ रहे सवालों को सिरे से खारिज करते हुए स्‍पष्‍ट किया है कि सरकार निजी डेटा को मॉनीटर नहीं कर सकती है। छात्रों के साथ शैक्षिक सामग्री साझा करने के लिए एमडीएम का उपयोग केवल फ्लैश के जरिए कर रहे हैं। छात्र लिंक पर क्लिक कर अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। एंड्रायड एंटरप्राइज़-ग्रेड सुरक्षा सुविधाएं लीक और फ़िशिंग को रोकने में मदद करने के लिए एक साथ काम करती हैं।

टेबलेट वितरण करते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो:सोशल मीडिया)

डिजी शक्ति अध्ययन ऐप पूरी तौर पर सुरक्षित, छात्रों को मिलेगी सहूलियत

सीएम योगी डिजी शक्ति पोर्टल और डिजी शक्ति अध्ययन ऐप को भी लांच किया था। सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डिजी शक्ति अध्ययन ऐप इंस्टाल है। इस ऐप के जरिए से संबंधित यूनिवर्सिटी या डिपार्टमेंट छात्रों को पढ़ाई के लिए कंटेंट दिया जाएगा। इसके साथ ही शासन की ओर से बूट लोगो और वाल पेपर के माध्यम से रोजगार परक योजनाओं आदि की भी जानकारी मिलेगी। सरकार की ओर से नामी आईटी कंपनी इंफोसिस से अनुबंध किया जा रहा है।

इससे इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े 39 सौ प्रोग्राम निशुल्क युवाओं को उपलब्ध होंगे। आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया कि दरअसल, यह योजना सिर्फ निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण की नहीं है। यह योजना का आरंभ है। स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके माध्यम से वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Tags:    

Similar News