UP Assembly: यूपी विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र 23 मई से प्रारंभ, सरकार पेश करेगी बजट

UP Assembly: उत्तरप्रदेश विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र आगामी 23 मई से प्रारंभ होगा। इस दौरान राज्य सरकार बजट भी पेश करेगी।

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2022-05-10 10:22 GMT

यूपी विधानसभा के ग्रीष्मकालीन सत्र। (Social Media) 

Lucknow: उत्तरप्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) का ग्रीष्मकालीन सत्र (summer session) आगामी 23 मई से प्रारंभ होगा। इस दौरान राज्य सरकार (State Government) बजट भी पेश करेगी।

आज योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 13 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद इन्हें पास किया गया। कैबिनेट की बैठक में ही प्रदेश के नए महाधिवक्ता अजय मिश्रा (New Advocate General Ajay Mishra) के नाम पर मुहर लगाई गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता मे हुई कैबिनेट की बैठक में जिन प्रस्तावों पर अंतिम फैसला लिया गया वह ये हैं:

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के 24 राजपत्रित पदों पर खिलाडियों की यूपी के 9 विभागों सीधी नियुक्ति की जाएगी।
  • ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमन वेल्थ के खिलाड़ियों को यह आसार मिलेगा।
  • बीडीओ, बीएसए ,डीपीआरओ, सहायक खेल अधिकारी,नायब तहसीलदार आदि पदों पर होंगी। कुल 24 नियुक्तियां की जाएंगी।
  • 01 - 09 - 2020 के बाद से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे अधिकारी बनने का मौका मिलेगा।
  • यूपी सरकार 5 हवाईअड्डों के मेंटीनेंस का एमओयू साइन किया।
  • अब यह साभी हवाई अड्डे चलने लगेंगे, सरकार इसके लिए 7 करोड़ रुपया प्रति वर्ष मेंटीनेंस पर खर्च करेगी।
  • सरकार ने भातखंडे संगीत महाविद्यालय का नाम बदल कर 'भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय किया।
  • अब इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है।
  • संगीत कला के अन्य महाविद्यालय अब इससे सम्बद्ध होंगे।
  • सीनियर एडवोकेट अजय मिश्रा को प्रदेश में महाधिवक्ता नियुक्त किया।
  • 23 मई से उत्तर प्रदेश विधानसभा का विधानमंडल बजट सत्र होगा

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News