UP Liquor Price in Holi: होली में किस रेट पर यूपी में मिल रही शराब और बीयर, जानें यहां
UP Liquor Price in Holi: रंगों का त्योहार होली चंद दिनों बाद मनाया जाएगा लेकिन माहौल अभी से रंगीन हो चुके हैं। स्कूल-कॉलेज हों या ब्याह-शादी एक दूसरे को रंग लगाने का काम शुरू हो गया है।
UP Liquor Price in Holi 2023: रंगों का त्योहार होली चंद दिनों बाद मनाया जाएगा लेकिन माहौल अभी से रंगीन हो चुके हैं। स्कूल-कॉलेज हों या ब्याह-शादी एक दूसरे को रंग लगाने का काम शुरू हो गया है। होली से जुड़ी गीतें कानों तक पहुंचने लगी हैं। रंगों के अलावा होली शराब को लेकर भी जान जाता है। ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं, जो इस दिन बगैर जाम छलकाए रह सकें। उनके शब्दों में कहें तो बगैर मदिरा की कैसी होली। इसलिए होली के समय शराब की खपत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी में सामान्य दिनों में लोग करीब 50-60 करोड़ की दारू गटक जाते हैं। लेकिन जब बात आती है होली की तो ये आंकड़ा डबल होने के करीब पहुंच जाता है। ऐसा तब है, जब सरकार होली के दिन शराब दुकानों को बंद रखती है ताकि बदमाश पीकर हुड़दंग न मचाएं। लेकिन पीने वाले पहले ही इस दिन के लिए स्टॉक जमा कर लेते हैं।
होली के समय डिमांड इस कदर बढ़ जाती है कि दुकानों में माल कम पड़ जाता है। दुकानदार ऊंचे दाम पर बेचने लगते हैं और ग्राहक भी बिना किसी हिचक के देने को तैयार हो जाते हैं। आप कह सकते हैं कि होली के सीजन में शराब विक्रेताओं की असल चांदी होती है। इस बार भी होली को लेकर दो-तीन पहले से ही शराब दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है। अगर आप भी इस होली शराब संग अपने दोस्तों के साथ चिल करना चाहते हैं तो पहले जान लें कि यूपी में फिलहाल शराब और बीयर की रेट क्या है।
अंग्रेजी शराब के दाम
- 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक (फुल) – 670
- 8 पीएम प्लेन ब्लैक (फुल) – 430
- मैकडॉवेल का नंबर 1 उत्सव (फुल) – 535
- रॉयल स्टैग (आरसी) (फुल) – 680
- मैजिक मुवमेंट (फुल) – 680
- कंटेसा (फुल) – 490
- रेफल्स (फुल) – 495
नोट – सभी कीमतें रूपये में है।
यूपी में बीयर की प्राइस
- हेवर्ड्स 5000 स्ट्रांग प्रीमियम बीयर 500 मिली कैन – 110
- हेवर्ड्स 5000 स्ट्रांग प्रीमियम बीयर 650 मिली – 180
- टुबॉर्ग क्लासिक ब्लैक स्ट्रांग बीयर 500 मिली – 120
- टुबॉर्ग स्ट्रांग प्रीमियम बीयर 500 मिली – 110
- टुबॉर्ग माइल्ड बीयर 500 मिली – 110
नोट – सभी कीमतें रूपये में है।
देशी शराब की कीमत
- बादशाह 200 मिली – 75
- बब्बर शेर मिरांडा सिविल 200 मिली – 65
- अंगूरी सिविल 200 मिली – 75
- अंगूरी गोल्ड 200 मिली – 75
नोट – सभी कीमतें रूपये में है।