UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण का मतदान खत्म, 13 सीटों पर 57 प्रतिशत से अधिक मतदान

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-05-13 15:30 IST
Live Updates - Page 6
2024-05-13 03:58 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: भाजपा प्रत्य़ाशी रेखा अरुण वर्मा ने किया मतदान

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: धौरहरा से भाजपा प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा ने अपने पैतृक गाँव मकसूदपुर में मतदान किया। 

2024-05-13 03:45 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: पूर्व सांसद ज़फ़र अली नक़वी ने परिवार सहित किया मतदान

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: पूर्व सांसद ज़फ़र अली नक़वी ने परिवार सहित लखीमपुर के पीके इंटर कॉलेज में मतदान किया। 

2024-05-13 03:42 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सतीश महाना ने कानपुर में डाला वोट

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हरजिंदर नगर इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 240 पर मतदान किया। वोटिंग के बाद सतीश महाना ने कहा, आज देश का मूड इस देश की प्रगति के लिए है, विगत 10 वर्षों में देश ने बहुत बड़ा बदलाव देखा है। यह मतदान सिर्फ 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि भारत के भविष्य के लिए है।

2024-05-13 03:31 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सपा का आरोप, मुस्लिम महिलाओं को नहीं डालने दिया जा रहा वोट

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यूपी में कन्नौज लोकसभा सीट के कन्नौज में बूथ संख्या 354 पर मुस्लिम महिलाओं को आधार कार्ड से वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। यहां पर मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। चुनाव आयोग मामले पर संज्ञान ले। 

2024-05-13 03:25 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: लखीमपुर में वोट बहिष्कार

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: लखीमपुर खीरी जनपद में ईसानगर के मुड़िया गांव में मतदान बहिष्कार किया गया है। जानवरों से परेशान गांव वालों ने वोटिंग बहिष्कार का ऐलान किया है। गांव के पोलिंग बूथ पर अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है।

2024-05-13 03:10 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: जिलाधिकारी और मेयर ने किया मतदान

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची। मेयर ने कहा ये पर्व पांच साल में आता है। इस पर्व में सबको बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे एक मजबूत सरकार बन सके। जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर राकेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी किरण सिंह ने जेएनके इंटर कॉलेज सिविल लाइन में वोट डाला।

2024-05-13 02:57 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: राज्य मंत्री राकेश राठौर ने पत्नी संग किया मतदान

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने पत्नी के साथ में किया मतदान। मतदान के बाद आवास पहुंचे और जलपान किया। 

2024-05-13 02:52 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: फर्जी मतदान न करा पाने पर सपाई परेशान: सुब्रत पाठक

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, वे (समाजवादी पार्टी) जिस तरह फर्जी मतदान कराते थे, कुल मिलाकर वह इस बार नहीं हो पा रहा है इसलिए वे बहुत ज्यादा परेशान हैं।

2024-05-13 02:44 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कानपुर में EVM खराब

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कानपुर में मतदान के दौरान कैंट के अक्सफोर्ड स्कूल में ईवीएम में अचानक खराबी आ गई।

2024-05-13 02:43 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: उन्नाव में साक्षी महराज ने डाला वोट

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान किया। मतदान के बाद साक्षी महाराज ने कहा, आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी। कांग्रेस ने सदन तक नहीं चलने दिया। जब भी मुद्दे की बात होती थी तो वे संसद छोड़कर चले जाते थे। इनमें हिम्मत नहीं है कि ये हमारे शेर (पीएम मोदी) से आकर बहस करें। जब ये सांसद ही नहीं बनेंगे, लोकसभा का मुंह ही नहीं देखेंगे तो इनकी बहस का क्या? 

Tags:    

Similar News