Balrampur News: बलरामपुर में यूपी पीसीएस प्री परीक्षा -2024 में 1073 ने छोड़ी परीक्षा

Balrampur News: विवार को जिले में शासन के गाइड लाइन के मुताबिक यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के दौरान डीएम, एसपी निरंतर भ्रमणशील रहे। जिले में पांच केन्द्रों पर शांति पूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा शुरू हुई।

Update:2024-12-22 21:17 IST

Balrampur News ( Pic-  Newstrack)

Balrampur News: यूपी पीसीएस की परीक्षा रविवार को जिले में दो पालियों में सम्पन्न हो गई। रविवार को जिले में शासन के गाइड लाइन के मुताबिक यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के दौरान डीएम, एसपी निरंतर भ्रमणशील रहे। जिले में पांच केन्द्रों पर शांति पूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा शुरू हुई। प्रथम पाली में पंजीकृत 2208अभ्यार्थियों में 1135 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 1073 अनुपस्थिति रहे हैं।इसी तरह से द्वितीय पाली में नामांकित 22080अभ्यार्थियों में 1131 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 1077 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया। एम एल के पीजी कालेज कला संकाय केन्द्र में प्रथम पाली में पंजीकृत 480 में से 221 ने परीक्षा छोड़ दिया।

वाणिज्य संकाय केन्द्र पर पंजीकृत 480 परीक्षार्थियों में से 253 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से एम पी इंटर कालेज केन्द्र पंजीकृत 384 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 210 ही उपस्थित रहे। बलरामपुर बालिका इंटर कालेज केन्द्र पर 384 के सापेक्ष 187 छात्रों ने परीक्षा दी। इसी क्रम में द्वितीय पाली में एम एल के पीजी कॉलेज कला संकाय केन्द्र पर 480 के सापेक्ष 258 ने परीक्षा दी है।वही वाणिज्य संकाय केन्द्र पर 480 के सापेक्ष 225 छात्रों ने परीक्षा दी।एम पी इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पाली में 384 के सापेक्ष 210 ने परीक्षा दी। बलरामपुर बालिका इंटर कालेज में द्वितीय पाली में 384के सापेक्ष 187 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दोनों पालियों में शांति पूर्ण एव नकल विहीन परीक्षा संपन्न होने की बात नोडल अधिकारी/एडीएम प्रदीप कुमार ने बताई है।

इस दौरान जिला प्रशासन पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा- 2024 को लेकर चौकन्ना रहा है। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर परिधि की दुरी तक फोटो स्टेट सहित अन्य दुकानों को बंद रखा गया।परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रही। अधिकारियों ने पल पल की लाइव रिमोट कंट्रोल से परीक्षा का लेते रहे। इसके पहले सघन तालाशी के बाद गेटों पर परीक्षार्थियों की की गई इसके बाद परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। परीक्षा केंद्रों का परीक्षा के दौरान डीएम एसपी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।इस तरह जिले के पांच केन्द्रों पर पीसीसी प्री परीक्षा -2024 नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।परीक्षा में पंजीकृत 2208 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1135 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ जिसमें यूपी के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा को पहले दो अलग-अलग दिनों में कराया जाना था फिर एक दिन में परीक्षा कराने पर सहमति बनी।

Tags:    

Similar News