UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण का मतदान खत्म, 13 सीटों पर 57 प्रतिशत से अधिक मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर में चार पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर जनपद के लहरपुर कस्बे में चार पीढ़ियों ने एक साथ वोट डालने का प्रण किया और सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंच गये। श्री नारायण, उनके दो बेटे अर्पित और हर्षित संग उनके बच्चे भी पहुंचे।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: लखीमपुर में बारिश के बीच लोगों ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सुबह से बारिश हो रही है। इस दौरान बारिश के बीच मतदाताओं ने सम्पूर्णानगर में मतदान किया है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: मतदान करने को विधायक कर रहे जागरूक
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कानपुर शहर में लोगों को मतदान करने के लिए अनोखे अंदाज में बीजेपी एमएलए सुरेंद्र मैथानी दिखे। जहां लोगों को जागरुक करने को विधायक अपनी टोली संग हाथ में झींका लिए हुए विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। वहीं, लोक सभा प्रत्याशी भाजपा रमेश अवस्थी भी वोट डालने से पहले प्रातः 7 बजे आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन के पश्चात तिलक नगर स्थित नगर निगम महिला इंटर कालेज में मतदान किया।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर में 3240 बूथों पर डाले जा रहे वोट
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान। 3240 बूथों पर डाले जा रहे वोट। जिले में 28.36 लाख मतदाता 2119 मतदान केंद्रो पर वोट डालेंगे।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: मायावती ने मतदान करने की अपील की
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: बसपा प्रमुख मायावती ने लोगों से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग में अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें। ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है। तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव। आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है तथा आपकी तरक्की के बन्द दरवाज़े सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसाकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहाँपुर में अपना वोट डाला। वित्त मंत्री ने इंटरनेशनल स्कूल में मतदान किया है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान : सीएम योगी
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: चौथे चरण के बीच जारी मतदान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटिंक की अपील की है। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोक सभा चुनाव-2024 का आज चतुर्थ चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ''विरासत और विकास'' के लिए, देश की ''सुरक्षा व सम्मान'' के लिए, ''आत्मनिर्भर और विकसित भारत'' की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट निर्णायक है। याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज में EVM खराब
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: समाजवादी पार्टी के मुताबिक कन्नौज लोकसभा के तिर्वा में बूथ संख्या 369 पर ईवीएम खराब होने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज में अखिलेश यादव पर सभी की नजर
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: चौथे चरण में सभी की नजरें कन्नौज लोकसभा पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यहां सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक आमने सामने हैं। धौरहरा से भाजपा की मौजूदा सांसद रेखा वर्मा, उन्नाव से साक्षी महाराज, इटावा से रामशंकर कठेरिया, अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले, हरदोई से जय प्रकाश रावत, शाहजहांपुर से अरुण कुमार सागर को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस तरह से इस चौथे चरण में भाजपा के कुल आठ सांसद चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से केन्द्रीय राज्यमंत्री भी हैं।