UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए आज यानि सोमवार (13 मई) को सुबह सात बजे से मतदान शुरु होकर शाम छह बजे तक चला। जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच शामिल हैं। इसमें से आठ सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 5 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला 2 करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाताओं के वोट के बाद इवीएम में बंद हो गए हैं। चौथे चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है।