UP Encounter: पीलीभीत में पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकियों का किया एनकाउंटर, चौकी पर फेंके थे बम

UP Encounter: पंजाब पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों का एनकाउंटर कर दिया गया है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-23 09:02 IST

UP Encounter: आज सुबह- सुबह पीलीभीत में यूपी पुलिस और खालिस्तानी आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीनों आतंकवादी बुरी तरह घायल हो गए थे। जिन्हे तुरंत CHC पूरनपुर ले जाया गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा था। लेकिन इलाज के दौरान ही तीनों आतंकवादियों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तीन दिन पहले पंजाब के गुरुदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर इन आतंवादियों ने ही ग्रेनेड से हमला किया था। जिनपर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आतंवादियों को मार गिराया। 

आज जहाँ इन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ वहां पुलिस को इनके पास से 2 एके 47 और दो पिस्टल बरामद हुई हैं। मारे गए तीनों आतंवादियों की पहचान भी की जा चुकी है। आतंवादियों की पहचान 25 साल के गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, 23 साल के वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर और 18 साल के जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का के रूप में हुई है। ये तीनों ही आरोपी गुरदासपुर के ही रहने वाले थे। 

मुठभेड़ में शामिल टीम

आज इन तीनों आतंवादियों के साथ मुठभेड़ में शामिल पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, SI अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, SHO पूरनपुर, SI ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, माधोटांडा के एसएचओ अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह और एस आई सुनील शर्मा शामिल थे। बाकी इस मुठभेड़ में यूपी पुलिस की टीम के साथ पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल थी।

एनकाउंटर को लेकर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि तीन आतंवादियो का एनकाउंटर हुआ है। जिन्होंने गुरदासपुर पुलिस चौकियों पर हमला किया था।

Khalistan Ka Itihas Wikipedia: कनाडा में कैसे जन्म हुआ खालिस्तान का जानते हैं पूरा सच

पुलिस चौकी पर हुए थे धमाके 

पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकियों में धमाका हुआ था। जहाँ सबसे पहले बंद पड़ी पुलिस चौकी पर गुरूवार को धमाका हुआ उसके बाद शुक्रवार रात एक और बंद पुलिस चौकी पर धमाका हुआ। ये चौकियां इसीलिए बंद कर दी गई थी क्योंकि यहाँ कर्मचारियों की कमी थी। 

Tags:    

Similar News