Bulandshahr News: बुलंदशहर में गौकशी को आए तो योगी की पुलिस ने ठोका, 2 गौकश हुए लंगड़े
Bulandshahr News: बुलंदशहर एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि देर रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही ने पुलिस टीम के साथ एक सूचना के आधार पर बीसा कॉलोनी के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में संभल और अमरोहा से गोकशी करने आए गौ तस्करों को योगी की बुलंदशहर पुलिस ने गोकशी से पहले ही ढेर कर दिया। बुलंदशहर के एसपी रिजुल कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर अमन और शाने आलम पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हो गए, जबकि उनके दो गौ तस्कर साथी फरार हो गए, संभल जिले के रहने वाले अमन की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने गौ तस्करों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, खोखे और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस की गोली लगते ही इनामी गौकश आमान बोला अब गलती नहीं होगी साहब
दरअसल देर रात बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली खाने के बाद संभल का रहने वाला इनामी बदमाश आमान बार-बार यही कह रहा था कि अब ये गलती नहीं होगी साहब, बता दें कि योगीराज में क्रिमिनल्स का बुलंदशहर की पुलिस की गोली उनका इंतजार कर रही है। एसएसपी पहले ही क्रिमिनल्स को चेतावनी दे चुके है कि बुलंदशहर में क्राइम किया तो ठोक दिए जाओगे यही वजह है कि बुलंदशहर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है।
कार सवार गौकशो से ऐसे हुई पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बीसा कॉलोनी स्थित आम के बाग में हुई। बुलंदशहर एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि देर रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही ने पुलिस टीम के साथ एक सूचना के आधार पर बीसा कॉलोनी के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। तभी कालाआम की तरफ से एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रुकी, बल्कि कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और मऊ खेड़ा के पास बाग के रास्ते तेजी से भाग निकले। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ दूरी पर पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया तो खुद को पुलिस से घिरा देख कार से उतरे दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया और दो बदमाश कार लेकर भागने में सफल रहे। घायल अवस्था में पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमान उर्फ पाया पुत्र सगीर निवासी खग्गू सराय थाना नरवासा जिला संभल और शाने आलम पुत्र अशफाक निवासी खांकर वाला कुआं हसनपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा के रूप में हुई है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमान के खिलाफ तीन और शाने आलम के खिलाफ अलग-अलग थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं।