Bareilly: आधी रात को घबराए बेटे ने मां को किया फोन, फिर मोबाइल हुआ बंद, जानें मामला

Bareilly: श्यामतगंज चौकी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका सत्रह साल का बेटा आरव कल शाम उससे रुपए लेकर मॉल में कुछ खाने पीने की बात कहकर घर से गया था।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-23 12:21 IST

घबराए बेटे ने मां को किया फोन (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: घर से घूमने के लिए गए युवक ने आधी रात को मां को किया फोन कि मां मुझे कुछ लोग पकड़कर अपने साथ ले जा रहे है यह बात सुनकर मां के होश उड़ गए फोन करने के बाद मां ने दुबारा बेटे को कॉल की तो नंबर स्विथ ऑफ देखकर उसके होश उड़ गए आधी रात को मां ने डायल 112 को कॉल कर बेटे के अपहरण होने की सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने युवक की मां से जानकारी प्राप्त की। मां को डर है कि उसके बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पुलिस ने युवक को जल्द बरामद करने की बात कही है। मामला मारपीट का माना जा रहा है। युवक के गायब होने के बाद से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

श्यामतगंज चौकी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका सत्रह साल का बेटा आरव कल शाम उससे रुपए लेकर मॉल में कुछ खाने पीने की बात कहकर घर से गया था। कुछ ही घंटां के बाद उसके बेटे की कॉल उसके पास आई वो घबराया हुआ था उसने फोन पर कहा कि मां मुझे बचा लो मैं डोरा रोड पर हूं। कुछ लोग मुझे पकड़कर अपने साथ जबरदस्ती ले जा रहे हैं। यह कहने के बाद उसकी कॉल अचानक कट गई। उसने दुबारा बेटे के नंबर पर कॉल की पर उसका मोबाइल बंद दिखाने लगा।

जिसके बाद उसने डायल 112 को कॉल कर अपने बेटे के गायब होने की बात कही। महिला ने बताया कि उसके पति का निधन हो गया है। पति की मौत के बाद उसके बेटे ने पढ़ाई छोड़ दी थी। कल वो घर से कुछ खाने की बात कहकर गया था। बेटे के गायब होने के बाद उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है। बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि आरव की स्कूटी डोरा रोड से बरामद हो गई है अभी तक की जांच में मामला खाने पीने के दौरान हुए झगड़े का लग रहा है पुलिस जल्द आरव को तलाश कर लेगी।

Tags:    

Similar News