Lucknow Crime: मेले में लाइटिंग के लिए पेड़ पर चढ़ा था युवक, एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत
Lucknow Crime: निगोहां थानाक्षेत्र के कुर्मिनखेड़ा गांव में रविवार की शाम टेंट और लाइटिंग का काम करने वाले युवक की मौत हो गई। वह गांव में आयोजित मेले में लाइटिंग के लिए तार खींच रहा था। तार खींचने के लिए वह नीम के पेड़ पर चढ़ा।;
Lucknow Crime: निगोहां थानाक्षेत्र के कुर्मिनखेड़ा गांव में रविवार की शाम टेंट और लाइटिंग का काम करने वाले युवक की मौत हो गई। वह गांव में आयोजित मेले में लाइटिंग के लिए तार खींच रहा था। तार खींचने के लिए वह नीम के पेड़ पर चढ़ा। इस बीच हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट की वजह से वह पेड़ से नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
नाना नानी के साथ रहता था युवक
मूलरूप से मोहनलालगंज के गौरा निवासी अनीश कुमार (20) आठ वर्ष पूर्व माता पिता की मौत के बाद से नगराम के छोटी खेडा निवासी अपने नाना रामभरोसे और नानी सुनीता के साथ रहता था। वह गांव के ही टेंट व्यवसायी सुधीर के टेंट में मजदूरी करता था। रविवार को निगोहां के कुर्मिन खेडा गांव में लगने वाले मेले में सुधीर का टेंट तय हुआ था और टेंट लगाने के लिए रविवार सुबह ही अनीश कुर्मिन खेडा गया हुआ था।
अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अनीश मेला प्राँगण में लाइट का तार खींचने के लिए एक नीम के पेड़ के ऊपर चढ़ा हुआ था। अनीश पेड़ की डाल में तार बांध कर जैसे ही पेड़ से उतरने के लिये खड़ा हुआ कि नीम के पेड़ के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट की वजह से वह बुरी तरह झुलस गया और पेड़ से नीचे आ गिरा। वहीं आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। आनन फानन में स्थानीय लोग उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं नाती की मौत की खबर से नाना और नानी का भी रो रो कर बुरा हाल है।