UP IAS Transfer : योगी सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 46 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, संजय प्रसाद को मिला अहम विभाग

UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-03 07:43 IST

UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए आईएएस संजय प्रसाद को फिर से अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आईएएस दीपक कुमार से अपर मुख्य सचिव गृह का कार्यभार वापस लेकर संजय प्रसाद को फिर से सौंप दिया है। दीपक कुमार को को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद उन्हें गृह विभाग से हटा दिया गया था और दीपक कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी। 

आईएएस संजय प्रसाद को सीएम योगी करीबी और विश्वसनीय अफसर माना जाता है। वह गोरखपुर में 1999 से 2001 के बीच सीडीओ के पद पर तैनात रहे हैं। वह लखीमपुर खीरी, आगरा, प्रयागराज, गाजीपुर, बहराइच और महाराजगंज के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। 

देखें पूरी सूची

योगी सरकार ने आईएएस दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह, वीजा, पासपोर्ट, सतर्कता विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया। उन्हें प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। एल वेंकटेश्वरलू को उनके वर्तमान पद के साथ-साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग, जनजाति विकास, प्रबंध निदेशक यूपी सिडको, निदेशक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

बीएल मीना प्रमुख सचिव होमगार्ड विभाग बने रहेंगे 

आईएएस राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया। बीएल मीना को प्रमुख सचिव होमगार्ड के प्रभार से मुक्त कर दिया गया, लेकिन वे प्रमुख सचिव उद्यान, रेशम, खाद्य प्रसंस्करण तथा प्रमुख सचिव होमगार्ड विभाग बने रहेंगे। आलोक कुमार को प्रमुख सचिव, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम के पद से मुक्त कर प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

वीना कुमारी को आयुष विभाग के पद से मुक्त किया गया

आईएएस नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग के पद से मुक्त कर प्रमुख सचिव बौद्धिक शिक्षा विभाग का पदभार दिया गया। वीना कुमारी को प्रमुख सचिव आयुष विभाग के पद से मुक्त कर दिया गया। अनिल गर्ग को राज्य नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के पद से मुक्त कर प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, भूमि विकास, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का पदभार दिया गया। वह अध्यक्ष स्टेट नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के पद पर बने रहेंगे।

Tags:    

Similar News