Ballia: राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा- अपना वादा निभाया, सहकारिता बैंकिंग व्यवस्था में आया सुधार

Ballia News : जेपीएस राठौर ने आगे कहा, 'आज हालात ये है कि प्रदेश के उन सभी 16 जिलों में सहकारिता बैंक की हालत में सुधार आया है। सभी खाताधारकों को समय से भुगतान किया जा रहा है।

Update: 2022-10-29 13:02 GMT

सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर

Ballia News : यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore Ballia Visit) शनिवार (29 अक्टूबर 2022) को बलिया आए। राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने शहर में स्थित सहकारिता बैंक (Cooperative Bank) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में योगी के मंत्री ने अपने संकल्पों की याद दिलाई और उसे पूरा करने के वादे निभाने की बात कही।

यूपी सरकार में राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि 'उन्होंने संकल्प लिया था कि जिस दिन वो बलिया आएंगे सहकारिता बैंक की हालत में सुधार करेंगे। राठौर ने बताया, कि प्रदेश में 16 जिले ऐसे थे जहां सहकारिता बैंक की हालत खराब थी। उसमें सुधार के लिए काम जारी हैं।' 

अब समय से खातों में आ रहे रुपए 

जेपीएस राठौर ने आगे कहा, 'आज हालात ये है कि प्रदेश के उन सभी 16 जिलों में सहकारिता बैंक की हालत में सुधार आया है। सभी खाताधारकों को समय से भुगतान किया जा रहा है। पत्रकारों ने दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Parvesh Verma) द्वारा दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा के प्रयोग से जुड़ा सवाल किया। इस पर यूपी के सहकारिता राज्यमंत्री ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का बचाव किया। कहा कि, प्रवेश वर्मा की बात को जायज भले न कहा जाए पर उनकी भावना उचित थी।'

...कहने के बावजूद अधिकारी चेतते नहीं  

राज्यमंत्री राठौर ने आगे कहा, कि 'केजरीवाल सरकार के अधिकारी जिस तरीके से व्यवहार करते हैं, उससे सामने वाला विवश हो जाता है। लोगों के बार-बार कहने के बावजूद अधिकारी चेतते नहीं हैं। निश्चित रूप से कभी-कभी लगता है कि, जनता के हित के लिए काम करना चाहें तो ऐसी हरकत से मन में उद्वेग आ ही जाता है। इस तरीके से हम उसे जायज भले ही न ठहराएं, लेकिन भावना तो बिल्कुल उनकी उचित है। उन्होंने कहा, किस तरीके का व्यवहार हमारी माता-बहनों के साथ हो रहा है। जिससे कष्ट होना स्वाभाविक है।'

Tags:    

Similar News