Hardoi News: गाड़ी पलटने पर बोले मंत्री, पुलिस की गाड़ी में उछल कूद न मचाए अपराधी, नहीं तो गाड़ी पलट भी सकती है
Hardoi News: हरदोई पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने एक बार फिर गाड़ी पलटने की बात को हवा दे दी है।
Hardoi News: यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक साल का लेखा जोखा प्रस्तुत करने आए जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पुलिस की गाड़ी में अपराधी शांति से बैठें क्योंकि उछल-कूद मचाने से गाड़ी पलट जाती है। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में माफियाओं का साम्राज्य था लेकिन योगी सरकार ने माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया। इसके साथ ही सरकार के छह साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई।
पहले यूपी में उद्योगपति आने से डरते थे
सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के बाद विकास भवन सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। सहकारिता राठौर ने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेश में उद्योगपति आने से डरते थे माफियाओं का साम्राज्य था। आज उस प्रदेश में उद्योगपतियों का साम्राज्य है और माफिया आने से डरते हैं। योगी सरकार में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। कारोबार से लेकर शिक्षा तक में अव्वल है।
उछलकूद न मचाने से गाड़ी पलट सकती है
इस दौरान उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है अपराधी या माफिया पकड़ा जाता है तो वह गाड़ी में ही उत्पात या उछलकूद कर पुलिस की गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश करता है। मैंने कहा है कि पुलिस की पकड़ में आने के बाद शांति से बैठे रहे,अगर वह उछलकूद करेगा तो हो सकता है ड्राइवर का संतुलन खो जाए और इससे गाड़ी पलट भी सकती है। राठौर ने कहा कि निश्चित रूप से माफियाओं के खिलाफ वर्तमान सरकार में कार्रवाई की जा रही है। इतनी कभी ना हुई है और ना ही संभव है,माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है।