UP News: यूपी के विधायक ने जूतों से रगड़ दी नई सड़क, घटिया निर्माण को लेकर ठेकेदार को जमकर सुनाया, वीडियो हो रह वायरल
UP News: घटिया निर्माण को लेकर वीडियो में ठेकेदार पर भड़के नेता और कोई नहीं बल्कि गाजीपुर की जखनियां विधानसभा सीट से सभासपा विधायक बेदी राम हैं।;
UP News: उत्तर प्रदेश के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नेताजी अपने समर्थकों के साथ एक नई – नवेली बनी सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं। वे गुस्से में अपने जूतों से सड़क को रगड़ कर ठेकेदार को डांटते नजर आ रहे हैं। घटिया निर्माण को लेकर वीडियो में ठेकेदार पर भड़के नेता और कोई नहीं बल्कि गाजीपुर की जखनियां विधानसभा सीट से सभासपा विधायक बेदी राम हैं।
दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक राम को कुछ दिनों पहले उनके इलाके के लोगों ने गाजीपुर के जंगीपुर से यूसुफपुर को जोड़ने वाली करीब साढ़े चार किमी सड़क के घटिया निर्माण कार्य की शिकायत थी। इसी शिकायत की जांच करने विधायक अपने समर्थकों मौके पर पहुंचे और सड़क की गुणवत्ता को जांचने के क्रम में जूतों से रगड़ डाला। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को बुलाकर सबके सामने जमकर फटकारा।
विधायक ने इसका वीडियो अपने आधिकारिकत ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। ये मामला है तो 29 मार्च का है लेकिन इसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक बेदी राम के जूते रगड़ने के बाद सड़क की गिट्टियां बिखर जाती हैं। एमएलए के औचक निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके से गायब नजर आए।
विधानसभा क्षेत्र जखनियां, गाजीपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे खराब सड़क बनने की सूचना ग्रामवासियों के द्वारा सुचना मिलने पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जखनिया विधायक माo बेदी राम जी pic.twitter.com/AUYfOMbR0R
— Bedi Ram M.L.A (@BediRam5) March 29, 2023
सोशल मीडिया पर विधायक के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ अपने – अपने इलाकों में हुए घटिया निर्माण की जानकारी भी दे रहे हैं। सलमान खान नामक एक यूजर ने एक ऐसा ही वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, यूपी में सभी जगहों पर ऐसे ही निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी है।
भाई साहब ये आप के यहाँ पर नहीं लगभग उत्तर प्रदेश के सभी जगहों पर इसी प्रकार के काम किए जा रहे हैं जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी भी है pic.twitter.com/gd1pGBUj79
— Salman khan سلمان خان. सलमान खान (विद्रोही) (@Salmankhan7738) March 29, 2023
विपक्ष भी सरकार पर हुआ हमलावर
सुभासपा विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने विधायक बेदी राम का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'माननीय विधायक गण' सड़कों की हालात पर हैं शर्मसार! क्या लोकनिर्माण की यही हकीकत है 'सरकार' !
'माननीय विधायक गण' सड़कों की हालात पर हैं शर्मसार!
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 30, 2023
क्या लोकनिर्माण की यही हकीकत है 'सरकार' ! pic.twitter.com/AU9mCJVSUd
बता दें कि यूपी में पहले भी घटिया निर्माण कार्य को लेकर इस तरह के वीडियो वायरल होते रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा में अधिकारियों को सड़क निर्माण में किसी तरह की कोताही न बरतने के सख्त निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों का गठजोड़ घटिया निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।