किसान आंदोलन पर बोले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्यः हो रही है छटपटाहट, भाजपा ने बंद कर दीं दलालों की दुकानें

उपमुख्यमंत्री ने कहा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। सभी समाज के लोगों को समुचित प्रतिनिधित्व देकर एक ऐसी माला बनाई है जिसमें सभी तरह के मोती पिरोए हुए हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-27 21:36 IST

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने किसान आंदोलन (kisan andolan) को चुनावी आंदोलन बताते हुए कहा भाजपा (BJP)  ने दलालों की दुकानें बंद कर दी हैं, इसलिए उन्हें छटपटाहट हो रही है। राम मंदिर राष्ट्रीय स्वाभिमान व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। धारा 370 हटाने से देश की छाती चौड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इस सरकार में कार्रवाई करना सरकार की जिम्मेदारी थी और सरकार ने उस जिम्मेदारी को भी निभाया है तथा जनादेश का सम्मान भी बढ़ाया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। सभी समाज के लोगों को समुचित प्रतिनिधित्व देकर एक ऐसी माला बनाई है जिसमें सभी तरह के मोती पिरोए हुए हैं। कांग्रेस पार्टी को उन्होंने राष्ट्रीय बीमारी बताया। उन्होंने कहा जिनके घरों में अंधेरा था, बीजेपी के आने से उजाला आया है। हमारी विचारधारा के सामने विरोधी नतमस्तक हो गये हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फोटो:सोशल मीडिया) 

विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह लखनऊ में भाजपा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जहां इस समाज की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला, वहीं सामाजिक भागीदारी पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने हर समाज की सरकार मे उचित भागीदारी होने की बात कही।

केशव प्रसाद मौर्य ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के चरणों में शीश झुकाते हुए कहा कि लोकमाता ने अपने समय में तमाम मंदिरों का जीर्णेद्धार कराया। पाल समाज ने अपनी राजनीतिक चैतन्यता का परिचय देते हुए भारतीय जनता पार्टी का पूरा सहयोग दिया है और इतना सहयोग दिया कि पिछले चुनाव में विपक्षियों का सूपड़ा साफ हो गया।

मौर्या ने कहा कि अपने कार्यकाल में इतने काम किए हैं कि सपा-बसपा के 15 साल और कांग्रेस के 60 सालों से 10 गुना ज्यादा काम किया है। उत्तर प्रदेश में परिवर्तन का वातावरण है। घर-घर बिजली मिल रही है। गरीबों के पक्के घर बने हैं। 2017 में विपक्ष की जो ताकत थी वह भी नहीं बचेगी। भाजपा के रहते विपक्ष की दुकानदारी नहीं चलेगी। उन्होंने सम्मेलन में जनमानस को सचेत करते हुए कहा कि वोटकटवा दलों के झांसे में ना आएं। विरोधी प्रायोजित प्रत्याशी लाये़ं तो भी अपने लोगों को हकीकत जरूर बताना है। उन्होंने कहा यह ऐतिहासिक चुनाव है। उन्होंने कहा कि जो कभी मंदिर के नाम पर बिचकते थे, वह आज मंदिर-मंदिर जाकर माथा टेक रहे हैं और चुनावी हिंदू बनकर जा रहे हैं, यह सब जनता समझ रही है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, UP News, up news hindi,up news hindi today, up news hindi today live, up hindi today live news, up latest news,up latest news in hindi, up latest news in hindi today, keshav prasad maurya, keshav prasad maurya in hindi, keshav prasad maurya news in hindi, keshav prasad maurya news, keshav prasad maurya ka news, keshav prasad maurya ka news, kisan andolan, kisan andolan news, kisan andolan news today, kisan andolan news today in hindi, kisan andolan news today in hindi live,kisan andolan latest news today in hindi, kisan andolan live news today in hindi,kisan andolan today, kisan andolan today news in hindi, kisan andolan news today in hindi live,kisan andolan news today in hindi live, kisan andolan current news in hindi, kisan andolan breaking news in hindi, kisan andolan delhi latest news in hindi

Tags:    

Similar News