लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार (26 नवंबर) को निकाय चुनाव में अपना वोट नहीं डाला। बता दें, कि लखनऊ के मॉल एवेन्यू में मायावती का मतदान केंद्र है, जो उनके आवास से मात्र दस कदम की दूरी पर है।
हालांकि, पार्टी ने इसके लिए उनके बंगलुरू में होने का हवाला दिया है। मायावती पर निकाय चुनाव में भी टिकट बेचने के आरोप लगे हैं। लेकिन जानकार मानते हैं कि मायावती को इस चुनाव में भी अपेक्षित परिणाम की उम्मीद नहीं है। इसी वजह से मायावती ने चुनाव में प्रचार भी बेमन से किया। लोकसभा या विधानसभा चुनाव में वो जितना सक्रिय रही थीं उसके मुकाबले स्थानीय चुनाव में उस तरह से हिस्सा नहीं लिया।
बसपा सूत्रों की मानें तो अपेक्षित चुनाव परिणाम नहीं मिलने की आशंका के कारण ही मायावती ने वोटिंग से किनारा किया।