Live | UP Nikay Chunav Voting Live Updates: छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान, पहले चरण के लिए 37 जिलों में पड़े वोट

UP Nikay chunav 1st Phase Voting Live Update: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण में लोगों ने जमकर मताधिकार का प्रयोग किया। छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा। दूसरे चरण के लिए मतदान 11 मई को होगा। यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट 13 मई को आएगा।
;

Update:2023-05-04 12:43 IST
UP Nikay Chunav Voting Live Updates प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

UP Nikay Chunav 1st Phase Voting Live Update: यूपी निकाय के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। कई जगह वोटर्स वोट कटने को लेकर हंगामा किया। कुछ जिलों में छिटपुट घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है। बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया। पहले चरण में 37 जिलों के 10 नगर निगम, 103 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों में वोट डाले गए। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के निर्दश दिए थे और कहा था कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। रिजल्ट 13 मई को आएगा। सत्तारूढ़ दल बीजेपी के अलावा सपा, बसपा और कांग्रेस ने जीत का दावा किया है। पहले चरण में कुल कितने फीसदी मतदान हुआ, चुनाव आयोग थोड़ी देर में आंकड़े जारी करेगा।

Tags:    

Similar News