UP हाई एलर्ट: कावरियों के भेस में आ सकते हैं आतंकी, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आइजी ने दिए ये निर्देश
बस्ती मंडल में हाइवे से गुजरने वाले कांवड़ियों की निगरानी इस बार हेलीकॉप्टर से की जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। आइजी मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी करने के साथ ही जोन के सभी पुलिस ऑफिसरों को पत्र लिखा है।;
गोरखपुर : बस्ती मंडल में हाइवे से गुजरने वाले कांवड़ियों की निगरानी इस बार हेलीकॉप्टर से की जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। आइजी मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी करने के साथ ही जोन के सभी पुलिस ऑफिसरों को पत्र लिखा है।
आईजी ने 7 अगस्त तक सभी से अपने जिले में हाइवे पर यातायात की व्यवस्था ठीक रखने के साथ ही धार्मिक स्थल, होटल, ढाबा के अलावा कांवड़ियों के रुकने के स्थानों की सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा है।
आइजी ने दिए ये निर्देश
-आइजी ने गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन रेंज के एसएसपी/ एसपी को पत्र लिखकर 7 अगस्त तक शिवमंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था ठीक रखने को कहा है।
-ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध मंदिर में पुलिस बल तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है।
-हाइवे से बैजनाथ धाम जाने वाले कांवड़ियों के जत्थे की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने को कहा है।
-मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में कांवड़ियों का जत्था गुजरते समय पर्याप्त संख्या में फोर्स की व्यवस्था के साथ ही सीओ और थानेदार को खुद मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
-खाने-पीने के दौरान होटल ढाबा पर कोई विवाद न हो इससे बचने के लिए सभी जगह रेट लिस्ट लगाने की जिम्मेदारी स्थानीय थानेदार को दी गई है।
आगे की स्लाइड्स में जानिए इस दिन रहेगी विशेष सतर्कता...
विशेष सतर्कता
-हेलीकॉप्टर को आवश्यकतानुसार गोरखपुर सर्किट हाउस और बस्ती पुलिस लाइन में रखा जाएगा।
-कांवड़ियों का जत्था गोरखपुर, बस्ती मंडल से 15 से 21 जुलाई के बीच गुजरेगा।
-हेलीकॉप्टर पर एक सीओ, इंस्पेक्टर और सिपाही की ड्यूटी वायरलैस सेट और दूरबीन के साथ होगी।
-यह टीम जिले के कंट्रोल रूम को कांवड़ियों के जत्थे की लोकेशन देते रहेंगे।
-आइजी जोन कार्यालय से इसकी मॉनीटरिंग होती रहेगी।
-सावन के सभी पांच सोमवार पर विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा है।
-श्रवण शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन के दिन सीओ, थानेदार से अपने क्षेत्र के सभी मंदिर और हाइवे की सुरक्षा- व्यवस्था जांचने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर खुद मुस्तैद रहेंगे।
कावरियों के हमला कर सकते हैं आतंकी
-गोरखपुर में छह मंदिरों पर विशेष चौकसी रहेगी।
-कैंट के महादेव झारखंडी, राजघाट के मुक्तेश्वरनाथ, तिवारीपुर के बसियाडीह और गोरखनाथ मंदिर के अलावा पिपराइच और भटहट के शिवमंदिर में विशेष चौकसी रहेगी।
-आतंकी हमले से पहले ही खुफिया एजेंसियों ने ये आगाह कर दिया था कि हमला हो सकता है और हमला हो गया।
-इसी तरह खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि कावरियों के भेस में आतंकी हमला कर सकते है।
-इसको लेकर सीएम योगी की कर्म भूमि में पुलिस अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे है।
-अब इनकी मुस्तैदी पूरे सावन तक रहती है, या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा |