पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 39 बूथों पर होगा पुनर्मतदान, जानें क्या है नई तारीख
दूसरे चरण में होने वाले मतदान में 39 बूथों पुनर्मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षकों की संस्तुति के आधार पर होगें।
लखनऊ: इन दिनों उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है। 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2021 (UP Panchayat Elections-2021) के दूसरे चरण में 20 जनपदों में वोट डाले गए थे। खबर है कि 39 बूथों पर 29 अप्रैल को पुनर्मतदान (Repoll) कराए जाएंगे।
दरअसल, पंचायत चुनाव, 2021 (UP Panchayat Elections-2021) के दूसरे चरण में होने वाले मतदान में 39 बूथों को यह निर्देश दिए गए है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षकों की संस्तुति के आधार पर पुनर्मतदान कराए जाए। यह आदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार द्वारा दिए गए हैं। आपको बता दें कि जिन 39 बूथों पर पुनर्मतदान (Repoll) होगें, उनके नाम हैं- प्रतापगढ़ (21), वाराणसी (5), आजमगढ़ (5), अमरोहा (2), लखीमपुर (2), एटा (2), सुल्तानपुर (1) और चित्रकूट (1)।
मतदान पेटी पर फेंका गया पानी
जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव, 2021 (UP Panchayat Elections-2021) के दूसरे चरण में मतदान के दौरान कई धांधली के किस्से सामने आए थे। कई जगहों पर मतदान के पेटियों पर पानी डाले गए थे, तो कहीं फायरिंग। इन्हीं तमाम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने 20 जिलों के 39 बूथों पर पुनर्मतदान करने का निर्देश दिया हैं।
21 अप्रैल को 9 जनपदों में हो रहे पुनर्मतदान
आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2021 (UP Panchayat Elections-2021) के प्रथम चरण में भी 9 जनपदों में पुनर्मतदान (Repoll) हुए थे। यह पुनर्मतदान 21 अप्रैल यानी आज 20 पोलिंग बूथों पर हो रही हैं, जिनमें प्रयागराज, जनपद आगरा , जनपद जौनपुर, रामपुर, जनपद हरदोई, कानपुर नगर, रायबरेली, झांसी, अयोध्या का नाम शामिल हैं।