अवैध बूचड़खाने बंद, फिर भी धड़ल्ले से हो रही पशु तस्करी, 19 मवेशियों के साथ 3 युवक अरेस्ट

Update:2017-03-28 16:14 IST

कानपुर: प्रदेश में बूचड़खानों के बंद होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में पशु तस्करी का काम जारी है। मंगलवार 28 मार्च पुलिस ने घेराबंदी कर बिहार से उन्नाव ले जा रहे 19 मवेशियों के साथ तीन तस्करों को अरेस्ट किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें...मीट कारोबारियों में योगी एक्शन से मचा हडकंप, कहीं चल रहे अवैध बूचड़खाने, तो कहीं लगी आग

क्या है मामला?

-महाराजपुर थाना क्षेत्र के पास घरा मोड़ हाइवे पर मवेशियों से लदा एक ट्रक पकड़ा गया।

-महाराजपुर थाना जिला फतेहपुर बार्डर का थाना है।

-पुलिस अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों और पशु तस्करी पर कार्रवाई कर रही है।

-पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मवेशियों से लदे ट्रक को रोका।

यह भी पढ़ें...इलाहाबाद के अटाला इलाके में बूचड़खाने पर प्रशासन ने लगाया ताला, रोजगार पर संकट

-पुलिस को देख ट्रक चालक भागने लगा।

-पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक चालक और दो और युवकों को पकड़ लिया।

-ट्रक में 19 मवेशी लदे थे।

-पुलिस ने सुमेर यादव, अब्दुल्ला और शमशाद को अरेस्ट किया है।

-बिहार का रहने वाला अब्दुल्ला मवेशियों को बिहार से उन्नाव के स्लाटर हॉउस लेकर जा रहा था।

-उसका कहना है कि अक्सर बिहार से मवेशी उन्नाव मंगाए जाते है।

यह भी पढ़ें...अवैध बूचड़खानों के खिलाफ प्रशासन कर रहा काम, पर बरेली में अभी भी ठंडा पड़ा है ये अभियान

तीनों युवकों से पूछताछ जारी

महाराजपुर इंस्पेक्टर जय प्रकाश शर्मा के मुताबिक उनकी टीम ने एक ट्रक से 19 मवेशी बरामद किए हैं। इनके साथ तीन युवक भी अरेस्ट किए गए हैं। तीनों युवकों से पूछताछ जारी है।

Tags:    

Similar News