...जरा सम्भल के! यूपी पुलिस बन गई हैं योगी सरकार की एजेंट
जरा सम्भल के! यूपी पुलिस सरकार की एजेंट बन गई है। ये बात कुछ हजम नहीं होती, लेकिन वर्तमान समय की पुलिस कुछ इसी पैटर्न पर काम कर रही है। लेटस्ट केस कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट राहुल गांधी के दो दिन के दौरे पर देखने को मिला।
असगर नकी
अमेठी: जरा सम्भल के! यूपी पुलिस सरकार की एजेंट बन गई है। ये बात कुछ हजम नहीं होती, लेकिन वर्तमान समय की पुलिस कुछ इसी पैटर्न पर काम कर रही है। लेटस्ट केस कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट राहुल गांधी के दो दिन के दौरे पर देखने को मिला। राहुल के अमेठी पहुंचने से एक दिन पहले एक पोस्टर लगा, और उनके आने के कुछ घंटे पहले एक पोस्टर। अमेठी पुलिस ने पहले पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ़ FIR लिख ली, लेकिन दूसरे पर ख़ामोश बैठ गई।
क्या है पूरा मामला?
- रविवार (14 जनवरी) अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर एक पोस्टर देखने को मिला था, जिस पर राहुल को भगवान राम के अवतार के रूप में दर्शाया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 सिर वाले रावण का रूप दिया गया था।
- पोस्टर में धनुष-बाण लिए राहुल गांधी दिख रहे तो सामनें 10 सिर के साथ पीएम नरेंद्र मोदी थे।
- पोस्टर में लिखा गया था कि 'राहुल रूप में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज-राम राज'।
देखने में भद्दा ये पोस्टर गौरीगंज के युवा नेता अभय शुक्ला उर्फ रिज्जू की ओर से लगवाया गया था। 16 जनवरी को गौरीगंज पुलिस ने IPC की धारा 153, 504 व 505 के तहत अभय शुक्ल, रामशंकर शुक्ल व 1 अन्य के खिलाफ किया केस दर्ज कर लिया।
लापता राहुल के लौटने का स्वागत', रविवार को अमेठी में लगा था पोस्टर
- रविवार दिन भर अमेठी में इसका कोई रिएक्शन सामनें नहीं आया, लेकिन देर रात अमेठी रेलवे स्टेशन परिसर में पोस्टर लगा गया।
- पोस्टर पर लिखा था 'लापता राहुल के लौटने का स्वागत किया गया है'। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास की उपेक्षा करने वाले सांसद का स्वागत। और निवेदक में लिखा गया था विकास से उपेक्षित अमेठी की जनता।
- ये पोस्टर राहुल गांधी के अमेठी पहुंचने से कुछ घंटे पहले मीडिया की सुर्ख़ियों में आ गया। लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं किया।
- जबकि पुलिस को इसके एविडेंस के लिये वो तस्वीरें और वीडियो ही काफी है जो भीड़ मंगलवार (16 जनवरी) को गौरीगंज में BJP के ज़िम्मेदार नेताओं के साथ राहुल गांधी के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रही थी, उसके हाथों में जो साइंन बोर्ड थे उस पर कुछ यही सब लिखा हुआ था।
कांग्रेस का आरोप- दो दिनों तक प्रशासन बना रहा सरकार के हाथों की कठपुतली
इस मामले में युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेठी का प्रशासन दो दिनों तक सरकार के हाथों की कठपुतली बनकर बीजेपी वर्कर्स के साथ पक्षपात पूर्व रवैया अपनाता रहा है। उन्होंंने कहा कि सलोन में झड़प का मामला हो या गौरीगंज में पोस्टर का, दोनों जगह प्रशासनिक अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बचाते रहे। जबकि हर जगह आग में घी डालने का काम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही किया लेकिन लाठियां हम और हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बरसती रही।
ASP बोले: पुलिस कर रही अपना काम
वहीं इस मामले में अमेठी के एएसपी बी.सी. दुबे से जब बात की गई, तो उन्होंंने कहा कि पुलिस न किसी के साथ पक्षपात कर रही, न ही किसी के साथ ज़्यादती। पुलिस अपना काम ज़रूर कर रही जिससे की ला एन आर्डर बिगड़ने न पाये। उन्होंंने कहा की जो कोई भी तहरीर देगा पुलिस उस पर एक्शन लेगी।