UP Police Bharti 2023: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, आयु सीमा को लेकर कही बड़ी बात
UP Police Bharti 2023: अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार ने राहत दी है। यूपी की योगी सरकार ने युवाओं की मांग को मान लिया है।
UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को लेकर योगी सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी है। अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार ने राहत दी है। यूपी की योगी सरकार ने युवाओं की मांग को मान लिया है। इसके तहत अब पुलिस भर्ती में युवाओं को उम्र में तीन साल की छूट दी जाएगी। इस संबंध में मंगलवार देर शाम को आदेश जारी कर दिया गया है।
UP Police Constable Vacancy 2023
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा।
UP Police Constable Last Date
यूपी पुलिस के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 16 जनवरी, 2024 निर्धारित है। जबकि आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2024 है। इस भर्ती के जरिए कुल 60244 पदों को भरा जाएगा।
UP Police Constable Bharti Vacancy Details
- अनारक्षित: 24102 पद
- ईडब्ल्यूएस: 6024 पद
- ओबीसी: 16264 पद
- अनुसूचित जाति: 12650
- अनुसूचित जनजाति: 1204 पद
UP Police Constable Recruitment 2023 Eligibility Criteria
उम्मीदवारों को इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 या कक्षा 12 पास होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल 300 अंक का हैं जबकि परीक्षा की टाइम 2 घंटे है। वहीं लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा।
Application Fee
यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 400 रुपये भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।