UP Police Exam 2020: परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा, दिखा ऐसा नजारा
पहली बार परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग को रोकने के लिए पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से बाएं और दाएं अंगूठे की चार बार निशानी लेने की व्यवस्था की गई है।
लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। जेल वार्डर, कांस्टेबल, फायरमैन के पद के लिए लिखित परीक्षा होनी है।
यूपी परीक्षा 19-20 दिसंबर को आयोजित की गई है, जो दो पालियों में होनी है। चार लाख अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए प्रदेश के 10 जिलों आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर तथा वाराणसी में आयोजित किए गए। जिसके लिए 335 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
पहली बार परीक्षा केंद्र में सॉल्वर गैंग को रोकने के लिए भर्ती बोर्ड की तरफ से बाएं और दाएं अंगूठे की चार बार निशानी लेने की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा के दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। ऐसे में मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।