UP Police 2021: 1329 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कब है आखिरी दिन
यूपी पुलिस ने असिस्टेंट, सब इंस्पेक्ट (क्लर्क/अकाउंट और सब- इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) के पदों पर भर्ती निकाली है...
UP Police 2021: यूपी पुलिस ने असिस्टेंट, सब इंस्पेक्ट (क्लर्क/अकाउंट और सब- इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) के 1329 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आज uppbpb की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि आज आवेदन की आखिरी तारीख है।
ऐसे कर सकते हैं फीस का भुगतान
बताया जा रहा है कि आज आवेदन करने की आखिरी तारीख हैं, वहीं फीस का भुगतान करने की भी आखिरी तारीख है। उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान के जरिए कर सकते हैं। सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस भरने होगी।
जानें कौन -कौन कर सकते हैं आवेदन
असिस्टेंट सब इंस्पेक्ट क्लर्क
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।
- हिंदी टाइपिंग 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 30 WPM
- स्टेनोग्राफर हिंदी : 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
- ओ लेवल सर्टिफिकेट या समकक्ष सर्टिफिकेट
असिस्टेंट सब इंस्पेक्ट अकाउंट
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।
- हिंदी टाइपिंग 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 30 WPM
- ओ लेवल सर्टिफिकेट या समकक्ष सर्टिफिकेट।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्ट (कॉन्फिडेंशियल)
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री (बी. कॉम) डिग्री ली हो।
- हिंदी टाइपिंग 15 शब्द प्रति मिनट।
- ओ लेवल सर्टिफिकेट या समकक्ष सर्टिफिकेट
ये होनी चाहिए उम्मीदवार की आयु
आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है जिसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1993 से 1 जुलाई 2000 के बीच होना जरूरी है। आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। उम्मीदवार नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखें।
जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश ही होगी
चुने गए उम्मीदवारों की जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश ही होगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन चयन ऑनलाइन परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और स्कील टेस्ट पर आधारित होगा।
आज है आवेदन कि आखिरी तारीख
विभाग में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जो आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित किए गए थे, उन्हें अब उम्मीदवारों को हो रही परेशानी को देखते हुए 22 जुलाई तक स्वीकार गया। बोर्ड ने आवेदन के लिए भर्ती शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया है।