उरी हमले के बाद प्रशासन सतर्क, डिस्ट्रिक कोर्ट में हुई रूटीन चेकिंग

Update:2016-09-28 13:01 IST
उरी हमले के बाद प्रशासन सतर्क, डिस्ट्रिक कोर्ट में हुई रूटीन चेकिंग
up police routine checking district court uttar pradesh
  • whatsapp icon

rutiene-cheking2

लखनऊः उरी अटैक के बाद भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक कोर्ट में रूटीन चेकिंग के आदेश दिए। बुधवार की सुबह लखनऊ डिस्ट्रिक कोर्ट में चेकिंग की गई।

वहीं वाराणसी के कोर्ट परिसर के चारो गेट पर बुधवार को मेटल डिटेक्टर लगा कर गहन चेकिंग की गई। आतंकी हमले की खुफिया इनपुट के बाद सतर्क वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी ने खुद कोर्ट परिसर की चेकिंग कराई। उनके साथ सीओ कैंट राजकुमार यादव और खुफिया विभाग की टीम भी मौजूद थी।

आतंकी हमले का अर्लट जारी होने के बाद सहारनपुर में हरकत में आए खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन ने चौतरफा अभियान चलाकर संदिग्धों की गहन जांच पड़ताल की। इसके तहत कलक्ट्रेट, कचहरी और रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील स्थानों पर जांच पड़ताल की गई। पूरी कवायद में पुलिस के आलाधिकारियों सहित बम स्कवायड, डॉग स्कवायड, जीआरपी, आरपीएफ, आरआरएफ व स्थानीय पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए। सीमावृति क्षेत्रों में बेरीकेटिंग लगाकर सख्त चेकिंग की जा रही है।

आगे की स्लाइड में देखें फोटो...

rutiene-checking7

 

 

Tags:    

Similar News