UP Police Transfer List: शासन ने फिर जारी की पीपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट, कई अधिकारी किये गए इधर से उधर
UP Police Transfer List: अभय नारायण राव पुलिस उपाधीक्षक जनपद मैनपुरी को अब इसी पद पर जनपद हमीरपुर भेजा गया है जबकि अंबिका राम पुलिस उपाधीक्षक को जनपद देवरिया से इसी पद पर अब जनपद बस्ती भेजा गया है।;
UP Police Transfer List: पीपीएस पुलिस अधिकारियों (PPS Adhikari Transfer) की तबादला एक्सप्रेस लगातार जारी है। आज देर शाम शासन ने ट्रान्सफर किये पीपीएस अधिकारियों की एक लंबी सूची जारी की है।
इन पीपीएस अधिकारियों के किया गए तबादले
अभय नारायण राव पुलिस उपाधीक्षक जनपद मैनपुरी को अब इसी पद पर जनपद हमीरपुर भेजा गया है जबकि अंबिका राम पुलिस उपाधीक्षक को जनपद देवरिया से इसी पद पर अब जनपद बस्ती भेजा गया है।देवी गुलाम पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ को इसी पद पर अब जनपद सिद्धार्थनगर भेजा गया है। महेंद्र प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक सीतापुर से इसी पद पर जनपद ओरैया भेजा गया है।
जबकि प्रवीण कुमार यादव पुलिस उपाधीक्षक शाहजंहापुर से इसी पद पर जनपद सीतापुर भेजा गया है।राजेश कुमार रॉय पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या से इसी पद पर जनपद झांसी भेजा गया है।रजनीश कुमार उपाध्याय पुलिस उपाधीक्षक जनपद सहारनपुर से इसी पद पर गजियाबाद भेजा गया है।स्वतंत्र कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को इसी पद पर अब गाजियाबाद भेजा गया है।
हौसला प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक श्रावस्ती से सहायक सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा लखनऊ में तैनात किया गया है।महिपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद गाजियाबाद को सहायक सेनानायक 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ भेजा गया है।परमानन्द पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजंहापुर से सहायक सेनानायक 39 वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर भेजा गया है।
सैयद नईमुल हसन पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ ग्रामीण को पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी सीतापुर भेजा गया है।जितेंद्र कुमार सेकेंड पुलिस उपाधीक्षक जनपद मथुरा से सहायक सेनानायक एसएसएफ प्रथम पीएसी वाहिनी लखनऊ लाया गया है।कैलाश चन्द्र पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक जनपद मथुरा को 23 वीं विहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है।विद्याकिशोर पुलिस उपाधीक्षक जनपद रामपुर को इसी पद पीटीएस जनपद जालौन भेजा गया है।विवेक रंजन रॉय सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर को सहायक सेनानायक पीएसी सीतापुर भेजा गया है।
बाबूलाल यादव सहायक सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज को सहायक सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ भेजा गया है।अब्दुल रज्जाक सहायक सेनानायक 6 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ को सहायक सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया है।ताहिर हुसैन सहायक सेनानायक 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी को सहायक सेनानायक 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर भेजा गया है।अरशद जमाल सहायक सेनानायक 12 वीं वाहिनी पीएसी को सहायक सेनानायक 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी भेजा गया है।यशपाल सिंह सहायक सेनानायक 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर को सहायक सेनानायक 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ भेजा गया है।केशव सिंह यादव सेनानायक 20 वीं वाहिनी आजमगढ़ को इसी पद पर 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहगढ़ भेजा गया है।
देव नारायण यादव सहायक सेनानायक 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली से इसी पद पर 26 वीं वाहिनी गोरखपुर भेजा गया है।प्रेम प्रकाश यादव सहायक सेनानायक 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर को इसी पद पर 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली भेजा गया है।अभिषेक यादव सहायक सेनानायक 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को इसी पद पर 37 वीं वाहिनी कानपुर भेजा गया है।दिनेश मिश्र विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ को सहायक सेनानायक 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बनाया गया है।जबकि अवध सिंह सहायक सेनानायक 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा को इसी पद पर 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, UP News, up news today, up news today in hindi, up news today in hindi 2021, UP PPS Transfer list today,up pps transfer list today 2021,up pps transfer list,up police pps transfer list 2021,up police pps transfer latest news, up police pps transfer latest news in hindi,up police pps transfer latest news in hindi today, up police pps transfer latest news in hindi today 2021, up police pps transfer latest news in hindi today 2021 live, up police pps transfer latest news in hindi today 2021 live news, up police pps transfer latest news in hindi 2021,up police pps transfer latest news in hindi today,UP Police Transfer List