लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में बुधवार (30 अगस्त) सुबह से ही तेज धूप निकलने से गर्मी व उमस में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो दिन में आंशिक तौर पर बदली का असर रहेगा। दिन में बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।
यूपी मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, 'दिन में धूप और छांव का दौर जारी रहेगा। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे दर्ज किए जाने का अनुमान है। आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी से ऊपर दर्ज किया जाएगा, जिससे उमस में इजाफा होगा। दिन में पूर्वांचल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है। लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 20.4 डिग्री, इलाहाबाद का 23 डिग्री, झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
--आईएएनएस