यूपी वालों को बड़ी राहत: कोरोना का खतरा हुआ कम, मरीजों की संख्या में आई गिरावट
उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सभी कोविड अस्पतालों से नियमित संवाद बनाते हुए रिकवरी दर को बेहतर करें।
लखनऊ: पिछले छह महीनों से कोरोना के खिलाफ जंग लड रही योगी सरकार को अब धीरे धीरे इसमें सफलता मिलती दिखाई दे रही है। कोरोना मरीजों का आंकडा धीरे धीरे कम हो रहा है। हांलाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से इसे पूरी तरह से नियन्त्रण में करने की बात कही है।
कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में 37 हजार की कमी आने पर संतोष व्यक्त करते हुए कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने को कहा हैं। उन्होंने कहा है कि बेहतर काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस कार्य एवं जागरूकता कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने की एक मजबूत कड़ी है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कोरोना मरीज अधिक रहे हैं वहां पर बेहद सतक्र्रता की आवश्यकता है।
यह पढ़ें..बेबी बंप के साथ दौड़ी महिला: 5 सेकेण्ड में पूरी की रेस, नजारा देख लोग रह गए दंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में कोविड-19 के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सभी कोविड अस्पतालों से नियमित संवाद बनाते हुए रिकवरी दर को बेहतर करें।
विशेषज्ञ चिकित्सीय परामर्श
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एसजीपीजीआई द्वारा एल-3 कोविड अस्पतालों को तथा केजीएमयू द्वारा एल-2 कोविड चिकित्सालयों को वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जाए। उन्होंने इंटीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए।
यह पढ़ें...सीएम योगी का तोहफा: यूपी को मिला कैंसर संस्थान, इस बात पर भड़क गए अखिलेश
मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि धान क्रय केन्दों का नियमित निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को कोई असुविधा न हो।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को भी कहा हैं। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए चारे आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गो-आश्रय स्थलों में गोवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए।
रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री