UP News: संविदा कर्मचारियों की वेतन में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी, जानिए कितनी भारी हुई आपकी जेब
UP News: प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन निगम ने संविदा चालकों व परिचालकों के वेतन में 10 फीसदी वृद्धि करने का निर्णय लिया है।;
UP News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने संविदा पर काम करने चालकों और परिचालकों को नए साल का तोहफा दिया है। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन निगम ने संविदा चालकों व परिचालकों के वेतन में 10 फीसदी वृद्धि करने का निर्णय लिया है। बढ़ी हुई दरें एक जनवरी 2023 से लागू होंगी। प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने वेतन बढ़ोत्तरी के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
प्रदेश के करीब 25 हजार चालक परिचालक होंगे लाभांवित
बता दें कि लंबे समय से परिवहन विभाग के कर्मचारी वेतन बढ़ोत्तरी का मांग कर रहे थे। वर्तमान में संविदा कर्मचारियों को 1.59 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिल रहा था, लेकिन रेट बढ़ोत्तरी के बाद 1.75 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। वेतन में वृद्धि होने से लखनऊ के करीब तीन हजार और प्रदेश के करीब 25 हजार संविदा चालकों और परिचालकों को फायदा होगा। प्रत्येक कर्मचारी के वेतन में करीब 2 से 5 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
प्रत्येक साल 10 फीसदी वेतन में होती है वृद्धि
गौरतलब है कि रोडवेज में हर साल संविदा कर्मियों के वेतन में दस फीसदी बढ़ोतरी की जाती है। इसी के तहत रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र की ओर से लगातार संविदा कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि पिछली बार नवंबर 2021 में दस फीसदी वेतन बढ़ोतरी हुई थी। इस मामले में रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में संविदा को 1:59 रुपए प्रति किलोमीटर वेतन मिल रहा है। जोकि अब बढ़कर 1:75 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा।