UP विधानसभा अब पेपरलेस: CM योगी बोले, Digital India और E-Vidhan से योजनाएं बेहतर तरीके से होंगी लागू
UP Vidhan Sabha Paperless: विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से शुरू होने जा रहा है। इस बार विधानसभा काफी बदला नजर आएगा। विधानसभा में विधायकों की सीटें बढ़ाई गई है। इतना ही नहीं, हर सीट पर टैबलेट लगाया गया है।
UP Vidhan Sabha Paperless: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से शुरू होने जा रहा है। मगर, इस बार विधानसभा काफी बदला नजर आएगा। विधानसभा में विधायकों की सीटें बढ़ाई गई है। इतना ही नहीं, हर सीट पर टैबलेट लगाया गया है। यूपी विधानसभा अब पूरी तरह डिजिटल हो चुकी है। साथ ही, विधानसभा की पूरी कार्यवाही यूट्यूब पर लाइव होगी।
यूपी विधान सभा में दो-दिवसीय 'प्रबोधन एवं ई-विधान प्रशिक्षण' कार्यक्रम आज शुरू हुआ। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, 'आने वाले समय में हमें प्रदेश की जनता के लिए काम करना है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हुआ है। अब विधायकों को मोटा बैग लेकर आने की जरूरत नहीं है। 'ई-विधान' (E-vidhan) के बाद काम और आसान हो गया है।'
Digital India से योजनाएं बेहतर तरीके से होंगी लागू
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, डिजिटल इंडिया (Digital India) से योजनाएं बेहतर तरीके से लागू होंगी। देश और प्रदेश में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा, अब विधायक अपनी सीट पर लगे टैबलेट (Tablet) के माध्यम से ही सवाल कर पाएंगे। वहीं, मंत्रियों को भी अपने टैबलेट से ही देखकर जवाब देना होगा।'
कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा स्पीकर ने किया
योगी आदित्यनाथ विधानसभा मंडप में उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों के 'प्रबोधन एवं ई-विधान प्रशिक्षण' के उद्घाटन कार्यक्रम में आज सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। जिसके बाद यूपी सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
'अखिलेश जी भी सकारात्मक योगदान दे रहे हैं'
सीएम योगी ने अपने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज इस मौके पर अखिलेश यादव भी मौजूद हैं। उन्होंने विपक्ष के नेताओं का भी आभार जताया। बोले, अखिलेश जी भी योजना में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। हमें आगे भी ऐसे ही बढ़ना है। प्रदेश के समुचित विकास के लिए सत्ता और विपक्ष को साथ मिलकर काम करना होगा। जिसके लिए हम तत्पर हैं।'
विधान प्रणाली की शुरुआत
सीएम योगी ने कहा, 'आज से यूपी विधानसभा पेपरलेस हो गई। विधान प्रणाली की शुरुआत की गई है।' इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का स्वागत किया। उन्होंने कहा, मैं सदन में मौजूद सभी सदस्यों की तरफ से लोकसभा स्पीकर का स्वागत करता हूं।'
..और क्या खास
बता दें कि, बजट सत्र शुरू होने से पहले 20 और 21 मई को यूपी विधानसभा के सदस्यों का प्रबोधन कार्यक्रम रखा गया है। जिसकी शुरुआत आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। यूपी विधानसभा शुक्रवार को बदले-बदले रूप में नजर आया। इस बार विधानसभा मंडप में 37 सीटें बढ़ाई गई हैं। साथ ही, हर एक सीट पर टैबलेट भी लगाया गया है। इतना ही नहीं प्रत्येक विधायक की सीट रिजर्व की गई है। हर सीट के आगे उस पर बैठने वाले का नाम भी लिखा गया है।