यूपी में बारिश का कहर: आंधी-बारिश ने छीनी 6 जिंदगियां, मौसम बदलने से कहीं राहत तो कहीं आई आफत

Weather in UP: यूपी में बीते दिन से लगातार तूफान और बारिश का कहर जारी है। बीते दिन यूपी में बेमौसम की आंधी, बारिश, तूफान में छह लोगों की मौत हो गई।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-05-05 09:16 IST

'टाक्टे' तूफान (फोटो-सोशल मीडिया)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में तेज से बढ़ते तापमान के बीच मौसम ने एकदम से करवट बदली है। यूपी में बीते दिन से लगातार तूफान और बारिश का कहर जारी है। बीते दिन यूपी में बेमौसम की आंधी, बारिश, तूफान में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि यूपी में जगह-जगह हादसों में कई लोग घायल हो गए हैं।

यूपी में भीषण गर्मी के बीच एकदम से मौसम बदला है। यहां आंधी के साथ तेज बारिश हुई। साथ ही जगह-जगह ओले भी गिरे। मेरठ में तूफान ने बिजली आपूर्ति ठप कर दी। हस्तिनापुर में कई जगह पेड़ टूटकर रोड पर गिरे।

उत्तर प्रदेश में बीती रात ज़ोरदार बारिश और तूफान की शुरुआत हो गयी है। इसके चलते कुछ ही घण्टों के भीतर भारी तबाही देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश और तूफान के चलते हादसे भी हुए, जिनमें कुल 6 लोगों के मौत की सूचना सामने आ रही है।तेज आंधी के साथ शुरू हुई बरसात ने लोगों की मुश्किलों में भारी इजाफा कर दिया तथा साथ ही प्रदेश के कई इलाकों से ओलावृत्ति की भी सूचना प्राय हुई है।

साथ ही कई इलाकों में भारी तूफान के चलते पेड़ टूटकर गिरने और बिजली आपूर्ति ठप होने की भी खबरें जोरों पर हैं।

बीती रात हुई बारिश और तूफान का भारी कहर देखने को मिला। इसके चलते आमजन खासकर जिनके पास रात गुज़ारने की उचित व्यवस्था नहीं है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात आए तेज तूफान ने मेरठ इलाके में बिजली आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया, कुछ ग्रामीण इलाकों में तो बिजली आपूर्ति अभीतक बीती रात से ही ठप है।

इसी के साथ हस्तिनापुर के इलाके में तूफान के चलते कई जगह पेड़ों के टूटकर गिरने की भी खबर सामने आई। एक ओर जहां प्रदेशभर में इस भारी बारिश और तूफान के चलते कुल 6 लोगों की मौत हो गई है वहीं साथ ही कई जगहों पर तूफान के चलते घटित हादसों से कई लोग घायल भी हुए हैं।

ग्रामीण इलाकों में अक्सर आंधी-तूफान के चलते बिजली की समस्या देखने को मिलती रही है। आमतौर पर कभी यह घटना आंधी के दौरान ट्रांसफार्मर का तार टूटने के चलते होती है। हालांकि, मेरठ के कई इलाकों लहासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बीती रात ठप हुई बिजली आपूर्ति अभीतक वापस नहीं आई है। बीती रात प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई ओलावृत्ति के चलते किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News