UPMRC Examination: 142 पदों के लिए आयोजित पहले चरण के परीक्षा में 69 फीसदी छात्र रहे उपस्थित

UPMRC: पहले चरण यानि 02 जनवरी, 2023 को सुबह 9 से 11 की प्रथम शिफ्ट में 63 प्रतिशत छात्र उपस्थित रहे। वहीं, दोपहर 1-30 से 3-30 की दूसरी शिफ्ट में 75 प्रतिशत छात्र उपस्थित रहे।;

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2023-01-02 20:38 IST

UPMRC 69 percent students appeared in the first phase examination for 142 posts

UPMRC Examination: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 142 पदों के लिए पहले चरण की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है। इन पदों के लिए कुल 7,461 छात्रों ने आवेदन किया था। पहले चरण की परीक्षा आज यानि 02 जनवरी, 2023 को सुबह 9 से 11 की प्रथम शिफ्ट में 63 प्रतिशत छात्र उपस्थित रहे। वहीं, दोपहर 1-30 से 3-30 की दूसरी शिफ्ट में 75 प्रतिशत छात्र उपस्थित रहे।

इन पदों के लिए हुई परीक्षा

आज, लेखा सहायक, सहायक प्रबंधक लेखा, सहायक प्रबंधक सिविल, सहायक प्रबंधक सिग्नल एंड टेलिकॉम, सहायक प्रबंधक इलेक्ट्रकल, सहायक अभियंता सिविल के लिए 2 शिफ्ट में परीक्षाएं कराई गई।


कल इन पदों के लिए होगी परीक्षा

कल दूसरे चरण, यानि 03 जनवरी, 2023 को सहायक अभियंता इलेक्ट्रकल, सहायक अभियंता सिग्नल एंड टेलिकॉम और कार्यलय सहायक मानव संसाधन के लिए 3871 उम्मीदवारों की परीक्षा 2 शिफ्ट में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश में कुल 15 शहरों में 63 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें राजधानी लखनऊ के विभिन्न सेंटर भी शामिल हैं। बता दें कि लखनऊ मेट्रो द्वारा जारी 142 पदो के लिए आवेदन 01 नवंबर, 2022 को शुरू हुआ था।


ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2022 थी। जबकि शुल्क भुगतान अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2022। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर, 2022 को जारी कर दिया गया था।

परीक्षा केंद्र

मेट्रो द्वारा जारी 142 पदों के लिए परीक्षा लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, बरेली, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, मथुरा और मुजफ्फरनगर जिलों में आयोजित की गई।

आय़ु सीमा

  • UPMRC द्वारा जारी 142 पदों पर आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष है।
  • उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जा सकती है।
Tags:    

Similar News