UPSRTC को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिया ये सम्मान
यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) को राष्ट्रीय सार्वजनिक परिवहन उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 से नवाजा गया है। यूपी रोडवेज को यह पुरस्कार ग्रामीण कनेक्टिविटी सेगमेंट के लिए नई दिल्ली में हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया।
नई दिल्ली: यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) को राष्ट्रीय सार्वजनिक परिवहन उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 से नवाजा गया है। यूपी रोडवेज को यह पुरस्कार ग्रामीण कनेक्टिविटी सेगमेंट के लिए नई दिल्ली में हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने यूपीएसआरटीसी के एमडी राज शेखर को राष्ट्रीय सार्वजनिक परिवहन उत्कृष्टता पुरस्कार दिया। सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने यूपीएसआरटीसी को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार के तौर प्रमाण पत्र और 7.5 लाख रुपए दिए। इसी महीने यूपी रोडवेज को सबसे कम डीजल खपत करने वाले परिवहन निगम का अवॉर्ड भी मिला है।
यह भी पढ़ें...बजट सत्र 2020: मोदी सरकार 2.0 का इकोनॉमिक सर्वे पेश
एमडी राज शेखर ने बताया है कि ग्रामीण कनेक्टिविटी सर्विस में यूपी रोडवेज ने काफी काम किया है। इससे यूपी देश के दूसरे राज्यों की तुलना में अव्वल साबित हुआ है। इसके अलावा इस साल भी करीब 1300 नई रोडवेज बसों को खरीदकर प्रदेश के सैकड़ों गावों को इस ग्रामीण बस सेवा से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें..CM योगी का विरोध पड़ा भारी, इन पांचों का हुआ ये हाल
उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत ही यह सफलता मिली है। इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह के दिशा निर्देशन को भी इसका श्रेय दिया है।