मेरठ: फाइनेंस कंपनी के लूट मामले में 3 और गिरफ्तार
शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं शेष लूट के माल के बरामदगी के प्रयास जारी है। थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमपुल क्षेत्र के मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कम्पनी से गक्त दिनों पूर्व हुई थी गोल्ड लूट।;
मेरठ: यूपी के मेरठ जिलें में बीते 21 फरवरी को एक फाइनेंस कंपनी से सोने के लूट का मामला सामने आया। जिसमें यूपी STF को अभियुक्तों के पास से 1 मोबाइल, 1 सेंट्रो कार, सोने के विभिन्न आभूषण जिनका कुल वजन 4 किलोग्राम था।
इसके साथ इसी क्रम में मेरठ पुलिस ने शनिवार को मामले में 3 और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 2 किलो 800 ग्राम सोना बरामद: मेरठ जिले में थाना लालकुर्ती स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कम्पनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
अभी तक कुल 7.5 kg सोना बरामद हो चुका है। 50 हजार रुपये के इनामी लूटेरे गिरफ्तार हो चुके हैं। 3 अभियुक्त पहले जेल जा चुके है। कुल 6 बदमाश अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं शेष लूट के माल के बरामदगी के प्रयास जारी है। थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमपुल क्षेत्र के मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कम्पनी से गक्त दिनों पूर्व हुई थी गोल्ड लूट।