राजू श्रीवास्तव ने रद्द किया PAK दौरा, अन्ना बोले-युद्ध हुआ तो सीमा पर जाकर लड़ूंगा
लखनऊ: उरी हमले के बाद मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपना पाक दौरा रद्द कर दिया है। कराची में वह एक शो करने जा रहे थे। राजू श्रीवास्तव ने newstrack से बातचीत में कहा कि पाक ने धोखे से हमारे सैनिकों को मारा। मेरे फौजियों की शहादत पर उनके घर के लोग बिलख रहे हैं । वहीं समाज सेवी अन्ना हजारे ने उरी हमले पर सरकार का समर्थन करते हुए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पाक के साथ युद्ध हुआ तो वह भी सीमा पर जा कर लड़ेंगे।
क्या कहा राजू श्रीवास्तव ने
-मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपना कराची दौरा कर दिया ।
-राजू ने कहा कि मेरे फौजियों की शहादत घर के लोग बिलख रहे हैं ।
-ऐसे में मैं पाक जाकर उन्हें कैसे हंसा सकता हूं ।
-पाक ने धोखे से हमारे सैनिकों को मारा है ।
-पाक से विरोध जताने के लिए मेरे लिए इससे बड़ी चीज और कुछ नहीं हो सकती।इसलिए मैने अपना पाक दौरा रद्द कर दिया है।
-राजू ने कहा कि हम बंदूक तो उठा नहीं सकते हैं तो इसी तरह से विरोध कर रहे हैं।
-20 दिसंबर को कराची में राजू का कॉमेडी शो था जिसे उन्होंने कैंसिल कर दिया।
-मुझे ऐसा रुपया नहीं कमाना है जो मेरे देश का खून बहाये मै ऐसे लोगों को नहीं हंसा सकता हूं।
-राजू श्रीवास्तव इन दिनों दिल्ली में हैं।
-कामेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने टीवी चैनलों शहीदों के परिवार को रोते बिलखते देखा है।
-शहीदों के बच्चों को पापा-पापा कहते देखा है यह तस्वीरें देखकर मेरा दिल भर आया था।
-यह देखकर मेरी आत्मा मुझे दुत्कार रही है, मुझे ऐसा पैसा नहीं चाहिए।
-पाकिस्तान हमेशा हमारे साथ धोखा करता है यह जमीर वहां जाने से मना कर रहा था।
-पाकिस्तान बार्डर पर आक्रमण करता है और इण्डिया से सबूत मांगता है।
-पाकिस्तान लगातार हमारी भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है।
-मैं अपने फिल्म डायरेक्टरों से यही कहना चाहता हूं कि पाक से आए कलाकारों को काम न दें।
-उन्हें फिल्में न दें हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है।
-क्या हमारे सिंगर उनसे बेहतर नहीं गा सकते हैं या हंसा नहीं सकते हैं।
-हिंदुस्तान बहुत ही प्रतिभाशाली देश है और मेहनतकस लोगों की कमी नहीं है।
-बस जरूरत है तो उनकी प्रतिभा को निखारने की।
क्या कहा अन्ना ने
-अन्ना हजारे ने उरी हमले पर सरकार का समर्थन करते हुए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की।
-उन्होंने कहा कि पाक के साथ युद्ध हुआ तो मैं भी सीमा पर जा कर लडूंगा।
-पाकिस्तान कभी सुधरने वाला नहीं है।
-उन्होंने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल के सिर पर सत्ता का नशा हो गया है और यह मेरा नुकसान है। मैं इससे बहुत दुखी हूं।