उरी आतंकी हमला: शहीद का परिवार चाहता है कड़ी कार्रवाई, शहादत पर जताया गर्व

राजेश ने आखिरी बार परिवार से हुई बातचीत में कहा था कि वह अब पहाड़ पर जा रहे हैं और अब 4 दिन बाद बात करेंगे। शहीद लांस नायक राजेश यादव के परिवार में मां, भाई, पत्नी के अलावा 8 और 2 वर्ष की दो पुत्रियां हैं। परिवार में कमाने वाले इकलौते राजेश थे। राजेश के बड़े भाई विकलांग हैं और मां हार्ट पेशेंट हैं।

Update: 2016-09-19 11:02 GMT

बलिया: उरी के आतंकी हमले में शहीद हुए लांसनायक राजेश यादव के परिजनों ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिवार ने कहा कि यह हाथ पर हाथ धर कर बैठने का समय नहीं है।

कार्रवाई की माांग

-शहीद लांस नायक के भाई ने कहा कि उन्हें राजेश की शहादत पर गर्व है। लेकिन अब बदला लेना का समय है।

-भाई विकेश ने खुद भी सेना में भर्ती होने की इच्छा व्यक्त की है। विकेश ने कहा कि वह दुश्मनों के सिर काट कर लाना चाहते हैं।

-विकेश ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहते हैं, कि अगर सरकार ऐसे ही हाथ पर हाथ धरे बैठी रही तो आतंकी हमले इसी तरह होते रहेंगे।

-बलिया के दुबहर डेरा निवासी स्वर्गीय देव कृष्ण यादव के 4 पुत्रों में राजेश दूसरे नंबर पर थे।

-राजेश 1998 में सेना में भर्ती हुए थे। वह 20 दिन पहले ही छुट्टी बिता कर वापस गए थे।

कहा था-फिर होगी बात

-आतंकी हमले से 3 दिन पहले राजेश ने मां, पत्नी और भाई से फोन पर बात की थी।

-राजेश ने आखिरी बार परिवार से हुई बातचीत में कहा था कि वह अब पहाड़ पर जा रहे हैं और अब 4 दिन बाद बात करेंगे।

-शहीद लांस नायक राजेश यादव के परिवार में मां, भाई, पत्नी के अलावा 8 और 2 वर्ष की दो पुत्रियां हैं।

-परिवार में कमाने वाले इकलौते राजेश थे। राजेश के बड़े भाई विकलांग हैं और मां हार्ट पेशेंट हैं।

-पत्नी पार्वती देवी प्रेगनेंट हैं और इसी माह डिलीवरी संभावित है।

-मां, पत्नी समेत अन्य परिजनों को अभी राजेश की शहादत की सूचना नहीं दी गई है।

Tags:    

Similar News