Jhansi News: अब कृषि विज्ञान की बढ़ रही लोकप्रियता, इस विश्वविद्यालय ने किया कुछ ऐसा बच्चे दौड़े चले आ रहे
Jhansi News: कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और शिक्षा के प्रति रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता ने इसे उन छात्र-छात्राओें के मध्य एक लोकप्रिय गंतव्य स्थल बना दिया है।;
Jhansi News: रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए वैज्ञानिक जिज्ञासा का केंद्र बनकर उभरा है। कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता ने इसे उन छात्र-छात्राओें के मध्य एक लोकप्रिय गंतव्य स्थल बना दिया है। भारत सरकार के पीएम श्री योजना एवं उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र.छात्रायें कृषि फार्मों, अनुसंधान प्रक्षेत्र और कृषि-प्रसंस्करण सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का बड़ी उत्साह एवं जिज्ञासा से अवलोकन कर रहे हैं। विवि भी दिसम्बर 03 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस (राष्ट्रीय कृषि शिक्षा दिवस) पर स्कूली छात्र-छात्राओं में कृषि क्षेत्र में संभावनाओं पर गोष्ठी का आयोजन कर शैक्षणिक भ्रमण को प्रोत्साहित करता है।
विवि में सुसज्जित प्रयोगशालाए हैं। जो छात्रों में वैज्ञानिक सोच एवं जिज्ञासाओं को प्रोत्साहन दे रही हैं। यहां छात्र कृषि तकनीकों में वैज्ञानिक प्रगति के प्रभाव को प्रत्यक्ष रूप से देख सकते हैं। छात्र यहां स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, माइक्रोस्कोप और कंप्यूटर, पीसीआर, तरल क्रोमैटोग्राफी और गैस क्रोमैटोग्राफी जैसे उन्नत उपकरणों के बारे में सीखते हैं। छात्र छात्राओं को मधुमक्खी पालन इकाई, भेड़शाला, फील्ड विजिट, फ्रूट कैफेटेरिया, फ्लावर कैफेटेरिया, क्रॉप कैफेटेरिया, मेडिसिनल प्लांट कैफेटेरिया, पॉलीहाउस में वर्टीकल फार्मिंग,वर्मीकम्पोस्ट इकाई और सीडप्रोसेसिंग यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।
कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय उनके प्रोत्साहन हेतु पारस्परिक संवाद सत्रों का आयोजन करता है। जहां छात्र विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करते हैं और क्षेत्र में नवीनतम प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। ये सत्र छात्रों को प्रश्न पूछने, मार्गदर्शन प्राप्त करने और कृषि पद्वतियों से जुड़ी जटिलताओं और चुनौतियों की गहरी समझ हासिल करने के लिए एक अद्भुत प्लेटफाॅर्म के रूप में छात्र-छात्राओं में लोकप्रिय माध्यम बन रहा हैं। निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार गुप्ता जो छात्र छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण का समन्वयन कर रहे है। उन्होंने ने बताया कि विवि कृषि शिक्षा के प्रति यह गहन दृष्टिकोण के साथ वैज्ञानिक सिद्धांतों के बारे में जानकारी देकर उनमे वैज्ञानिक सोच का निर्माण करने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है एवं साथ ही साथ जीवन के उद्देश्यों के प्रति सजगता के साथ कृषि एवं सम्बन्धित विषयों में कैरियर के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय संगठन नंबर 1,2,3 झांसी,एम.के.जी. पब्लिक स्कूल ललितपुर, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बबीना कैंट, रानी लक्ष्मी बाई पब्लिक स्कूल, झाँसी, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ललितपुर,सीएम राइज गवर्नमेंट हायर सेकण्ड्री स्कूल बडोनी, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल राजगढ़, झाँसी, जवाहर नवोदय विद्यालय, दतिया, सरस्वती विद्या मंदिर, मउरानीपुर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 4000 से अधिक छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय में कृषि प्रौद्योगिकी एवं वैज्ञानिक मनोवृत्ति के विकास हेतु अत्यंत उत्साह से भ्रमण किया। इसके अतिरिक्त पीएम श्री बडवार, पीएम श्री बंकापहाड़ी, पीएम श्री कंपोजिट कटेरा, पीएम श्री दिगारा, पीएम श्री छिरौना के स्कूलों से 450 से अधिक छात्र छात्राओं एवं उनके अध्यापकों ने भ्रमण किया। इनके साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिपुल शिवसागर ने विवि के प्रयासों को भूरि भूरि प्रशंसा की है।
शैक्षणिक भ्रमण में विवि के डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. रंजीत पाल, डॉ. प्रभात तिवारी, डॉ. कुलेश्वर प्रसाद साहू, डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, चिन्मय गुप्ता, एवं जीतेन्द्र कुमार के साथ अन्य वैज्ञानिकों एवं तकनीकी स्टाॅफ द्वारा गाइडेड टूर के माध्यम से कृषि एवं अन्य सम्बन्धित क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस शैक्षणिक भ्रमण में सभी स्कूलों और कॉलेजों के अध्यापकगण ने भी प्रतिभाग किया।