Lucknow News : EFLU लखनऊ में पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

Lucknow News : अंग्रेज़ी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय इस प्रशिक्षण श्रृंखला के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनाने और राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं क्षमता निर्माण के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-06 17:35 IST

EFLU लखनऊ में  प्रशिक्षण का शुभारंभ (Pic - Social Media)

Lucknow News : अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (EFLU), क्षेत्रीय परिसर, लखनऊ ने 6 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के पीएम श्री स्कूलों (Prime Minister Schools for Rising India) में अंग्रेज़ी पढ़ाने वाले प्रशिक्षित स्रातक (TGT) और परास्नातक (PGT) शिक्षकों के लिए 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला का शुभारंभ किया। पीएम श्री स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समग्र विकास, नवीन शिक्षण पद्धतियों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप मॉडल स्कूल हैं।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कान्त पाण्डेय ने अपने उ‌द्घाटन भाषण में विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना की और इसे शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने वाला कदम बताया। उन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण के शिक्षा की गुणवत्ता पर होने वाले परिवर्तनकारी प्रभाव और शिक्षकों के लिए अपने कौशल को निरंतर अद्यतन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सीखे गए कौशल केा विद्यालयों में लागू करें

इस अवसर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश के समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के संयुक्त निदेशक राज कुमार ने प्रतिभागियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण में सीखे गए कौशल और तकनीकों को अपने-अपने विद्यालयों में लागू करें, जिससे छात्रों की शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।

EFLU क्षेत्रीय परिसर के निदेशक प्रोफेसर रजनीश अरोड़ा ने मुख्य अतिथि और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये शिक्षकों के शिक्षण कौशल को बढ़ाने और अंग्रेज़ी भाषा में दक्षता विकसित करने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण उपकरणों से लैस करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे कक्षाओं को अधिक आकर्षक और प्रभावी बनाया जा सके।

NEP के अनुरूप तैयार की गई प्रशिक्षण शृंखला

यह प्रशिक्षण श्रृंखला शिक्षकों की अंग्रेज़ी भाषा दक्षता को बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप नवीन शिक्षण विधियों से परिचित कराने के लिए तैयार की गई है। प्रशिक्षण सत्रों में फोनेटिक्स, संवाद कौशल, कक्षा भाषा कौशल, सॉफ्ट स्किल्स, संचार मनोविज्ञान, और योग्यता आधारित मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। यह श्रृंखला विभिन्न दक्षता स्तरों के शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है और उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों के व्यावसायिक विकास को बढ़ाने के व्यापक उद्देश्य का हिस्सा है।

समग्र शिक्षा (माध्यमिक) की उप निदेशक रीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने विशिष्ट अतिथियों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के सक्रिय योगदान और और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजया ने किया, जो इस कार्यक्रम की समन्वयक भी हैं। अंग्रेज़ी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय इस प्रशिक्षण श्रृंखला के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनाने और राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं क्षमता निर्माण के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News