UP Assembly By election Results : यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहा है। यूपी कीे कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज की है।बता दें कि अखिलेश यादव के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी की करहल सीट पर भाजपा का दांव फेल हो गया। यहां सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया था। अनुजेश यादव को कुल 89503 वोट मिले हैं, जबकि तेज प्रताप यादव ने 1,04,207 वोट प्राप्त कर 14704 मतों के अंतर से उन्हें पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने नौ सीटों पर हुए उप चुनाव में सात सीटों पर विजय हासिल की है वहीं समाजवादी पार्टी दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है। उत्तर प्रदेश में इन सीटों पर हुए थे विधानसभा उपचुनावउत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सीटों मीरापुर विधानसभा सीट (Meerapur Assembly Seat By election Results), गाजियाबाद विधानसभा सीट उपचुनाव (Ghaziabad Assembly Seat By election Results), कुंदरकी विधानसभा सीट उपचुनाव (kundarki assembly seat by election results), फूलपुर विधानसभा सीट उपचुनाव (Phulpur Assembly Seat By election Results), मझवां विधानसभा सीट उपचुनाव (Majhawan Assembly Seat By election Results), खैर विधानसभा सीट उपचुनाव (Khair Assembly Seat By election Results), करहल विधानसभा सीट उपचुनाव (Karhal Assembly Seat By election Results) सीसामऊ विधानसभा सीटे उपचुनाव (Sisamau Assembly Seat By election Results) कटेहरी विधानसभा सीट उपचुनाव (Katehri Assembly Seat By election Results) के नतीजे (Upchunv Nateeje) देखें यहां-