UP Corona: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 30596 नए केस और 129 की मौत
2021-04-18 01:39 GMT
सिद्धार्थनगर में मिले 111 नए संक्रमित
सिद्धार्थनगर में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 1194 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 111 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 1083 की रिपोर्ट निगेटिव रही।
2021-04-18 01:36 GMT
कुशीनगर में तेजी से फैल रहा कोरोना
कुशीनगर जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को जिले में 139 लोग कोरोना संक्रमित पाए। शनिवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 2836 की जांच रिपोर्ट में 2697 निगेटिव पाए गए जबकि 139 की कोरोना संक्रमित मिले। एक्टिव केसों की संख्या 625 हो गई है। स्वस्थ हुए 63 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
2021-04-18 01:33 GMT
संतकबीर नगर में 63 लोग संक्रमित
संतकबीर नगर जिले में शनिवार को 1697 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आई । इसमें 63 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 1634 लोग निगेटिव मिले। इलाज के बाद 29 मरीज ठीक हुए हैं। सभी को जरूरी हिदायत के बाद घर भेजा दिया गया।
2021-04-18 01:27 GMT
कानपुर देहात में भी बढ़ रहा कोरोना
कानपुर देहात में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में कुल 114 नए संक्रमित पाए गए। इसमें एक बैंक कर्मी व दो आशा बहू व एक एएनएम शामिल हैं। संक्रमितों को होम आईसोलेट कर दिया गया है।
2021-04-18 01:25 GMT
कानपुर में 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना से हालत बिगड़ गए हैं। यहां भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कानपुर में शनिवार को रिकॉर्ड 1977 नए संक्रमित मिले जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस बढ़कर 10 हजार 651 हो गए हैं।
2021-04-18 01:22 GMT
प्रयागराज में 14 लोगों की मौत
प्रयागराज जिले में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 24 घंटों के दौरान जहां 2436 नए संक्रमित मिले, तो वहीं 14 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को दो सौ ज्यादा मरीज पाए।
2021-04-18 01:19 GMT
वाराणासी में कोरोना का प्रकोप
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को कोरोना के 2272 नए मरीज मिले हैं, तो वहीं 5 लोगों की मौत हुई है। अप्रैल की बात की जाए तो 17 दिनों में 18,030 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, सबसे ज्यादा कैलाश मठ में 23, शिवपुर सेंट्रल जेल में 22 और धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज में 15 लोग संक्रमित मिले।
2021-04-18 01:16 GMT
बिजनौर में 116 नए संक्रमित
यूपी के बिजनौर जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित केस मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में शुक्रवार को 116 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले तो वहीं एक की मौत हो गई। नए मरीजों में बिजनौर शहर से 42 लोग शामिल हैं।
2021-04-18 01:14 GMT
50 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित
शनिवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर(नोएडा) में कोरोना संक्रमण के 493 नए केस मिले हैं। सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा, थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय सहित 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
2021-04-18 01:09 GMT
नोएडा में कोरोना का कहर
दिल्ली से उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी समेत कई सोसाइटी में 1300 से ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए हैं।