लखनऊ: यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल तीन महीने बढ़ सकता है। प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्र को इसके लिए आवेदन भेजा है। अगर केंद्र इस पर राजी हो जाता है तो उनका कार्यकाल तीन महीने तक बढ़ सकता है। संभावना है कि आज ही इस संबंध में गृह मंत्रालय में मीटिंग होगी।
ये भी पढ़ें ...बड़ा सवाल! कौन बनेगा यूपी का अगला DGP, कोई ठाकुर या ब्राहमण
बता दें, कि सुलखान सिंह इसी महीने के आखिर में यानि 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में शुरू से ही यह संभावना जताई जा रही थी, कि सरकार उनका कार्यकाल बढ़ा सकती है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि डीजीपी की तैनाती दो वर्ष के लिए की जाए। उम्मीद जताई जा रही है कि अब यूपी को नए साल में ही नया डीजीपी मिलेगा।
ये भी पढ़ें ...यूपी के DGP ने चिट्ठी लिख बढ़ा दी CBI की मुश्किलें, अब क्या होगा