Excise Department News: उत्तर प्रदेश में शराब की फुटकर दुकानों के लिए ई लॉटरी की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई

Excise Department News: उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति की अंतर्गत शराब की फुटकर दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है जानिए कैसे आप कर सकते हैं आवेदन।;

Update:2025-02-15 14:11 IST

Excise Department News: उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति की अंतर्गत शराब की फुटकर दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया और लॉटरी सिस्टम के माध्यम से संचालित की जाएगी। जिससे पूरी पारदर्शिता बनी रहे। आइये जानते हैं कि अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया और कैसे आप आवेदन कर सकते हैं।

आबकारी नीति की अंतर्गत शराब की फुटकर दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग में साल 2025-26 के लिए शराब की फुटकर दुकानों की आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गयी है। वहीँ अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम के माध्यम से की जाएगी। इसका उद्देश्य यह है कि इससे पारदर्शिता बनी रहे और आवेदकों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

इतना ही नहीं आबकारी विभाग द्वारा आवेदकों को इसके लिए भी सचेत किया जा रहा है कि वो केवल आधिकारिक पोर्टल का ही उपयोग करें जिससे वो किसी तरीके के दलाल या एजेंट के झांसे में ना आए। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी सहायता के लिए आप विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर भी बात कर सकते हैं।

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले ई लॉटरी पोर्टल खोलना होगा। इसके बाद होम पेज पर 'पंजीकरण करें' का बटन क्लिक करें। मोबाइल नंबर, पैन नंबर दर्ज करें इसके साथ ही पंजीकरण पूरा करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना होगा। इसके बाद आप लॉगिन करके अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं। रजिस्टर करने के बाद होम पेज पर 'पंजीकृत आवेदक लॉगिन करें' पर क्लिक करें इसके बाद आप अगर पहली बार लॉगिन कर रहे हैं तो आपको पासवर्ड बदलने और इसकी प्रोफाइल की जानकारी अपडेट करनी होगी। इसके बाद आवेदनकर्ता को अपना फोटो अपलोड करके सेव करना होगा और इसके बाद आप 'नेक्स्ट' का बटन दबाए।

जरूरी दस्तावेज

इसके लिए आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने पड़ेंगे साथ ही साथ बैंक डिटेल्स भी भरनी होगी। जिसमें आपको कैंसिल सीबीएस चेक अपलोड करना होगा। इसके बाद आयकर रिटर्न, पैन कार्ड और आय प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। इन सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप कंफर्म प्रोफाइल का बटन दबाकर प्रोफाइल को सुरक्षित कर सकते हैं।

ध्यान रहे अगर आप विभाग की पोर्टल पर जाकर किसी भी तरह की जानकारी को गलत तरीके से भरते हैं या गलत जानकारी देते हैं तो आपका आवेदन रद्द भी किया जा सकता है। ऐसे में जरूरी सावधानियां बरते हुए आपको विभाग की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके अलावा होम पेज पर लॉटरी शॉप्स बटन भी आप क्लिक करें दुकान की सूची देखने के लिए आप व्यू शॉप का विकल्प भी चुन सकते हैं। आप अपने मुताबिक दुकान का चयन करें और आवेदन की पुष्टि करें। इसके बाद आपको एप्लीकेंट एफिडेविट और जरूरी दस्तावेज को भी अपलोड करना होगा। अगर आप नॉमिनी को जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। 

Tags:    

Similar News