UP में 3290 नए मामले: अलर्ट हुई सरकार, वैक्सीनेशन के लिए तारीखों का किया एलान

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,66,110 सैम्पल की जांच की गयी।

Update: 2021-04-03 14:06 GMT

UP में 3290 नए मामले: अलर्ट हुई सरकार, वैक्सीनेशन के लिए तारीखों का किया एलान (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: यूपी में बढते कोरोना के केसो को देखते हुए राज्य सरकार ने आज टीकाकरण की सुविधाओं को बढ़ाते हुए अस्पतालों में भी सुविधा बढ़ाई है। आज प्रदेश 3290 नए मामले तथा केवल राजधानी लखनऊ में ही 1041 सामने आए है। बता दें कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण सोमवार से शनिवार किया जा रहा है। जो लोग 45 वर्ष से अधिक हैं वे अपना टीकाकरण नजदीकी सरकारी अस्पताल में करायेंगे तो निःशुल्क होगा, अगर प्राइवेट चिकित्सालय में करायेंगे तो एक डोज का 250 रूपये भुगतान करना होगा।

8 व 9 अप्रैल को मीडिया बंधुओं को लगेगा वैक्सीन

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल एवं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 8 व 9 अप्रैल, को मीडिया बन्धु, विभिन्न प्रतिष्ठानों दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंक, इन्श्योरेंस कर्मी, 12,3,14 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज में अध्यापक, 15,16 अप्रैल को बस ड्राइवर, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, रेहड़ी व पटरी के दुकानदार, 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों को, 20,21 अप्रैल को अधिवक्ता बन्धु व ज्यूडिशियल कर्मचारियों को, 22 व 23 अप्रैल को अपना कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य कराएं।

CORONA (Photo- Social Media)

मोहन प्रसाद ने कोरोना की दी जानकारी

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,66,110 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 76000 आईटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3290 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 16,496 कोरोना के एक्टिव मामले में से 8,933 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों 383 मरीज अपना इलाज करा रहे है, इसके अतिरिक्त एल-1, एल-2 सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,89,536 क्षेत्रों में 5,16,834 टीम दिवस के माध्यम से 3,16,80,095 घरों के 15,37,14,820 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

निःशुल्क वैक्सीनेशन

उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर का हर व्यक्ति टीकाकरण करा सकते हैं। सरकारी केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन निःशुल्क किया जा रहा है, अगर प्राइवेट चिकित्सालय में जायेंगे तो एक डोज का 250 रूपये भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि अब तक 53,67,043 लोगों को पहली डोज लगायी गयी तथा 10,61,184 लोगों को दूसरी डोज लगायी गई। कुल मिलाकर कल तक 64,28,227 वैक्सीनेशन की डोज लगायी जा चुकी हैं। कोविड वैक्सीनेशन का कार्य सोमवार से शनिवार तक निरन्तर किया जा रहा है।

श्रीधर अग्निहोत्री

Tags:    

Similar News