UP Corona: कोरोना का विकराल रूप, एक क्लिक में जानें हर अपडेट

Update:2021-04-17 06:46 IST
Live Updates - Page 2
2021-04-17 11:01 GMT

बांदा : नामांकन वाले दिन BJP की महिला जिला पंचायत प्रत्याशी का कोरोना से निधन


2021-04-17 11:00 GMT

कोरोना के कम हुए मामलों के दौरान लोगों की लापरवाही की वजह से बढ़ने लगे केस: रणदीप गुलेरिया

2021-04-17 10:59 GMT

झांसी में नोडल अधिकारी डाॅ एके सिंह ने दिए निर्देश

-बाहर से आने वालों को क्वांरनटाइन किया जाये। क्वांरनटाइन सेन्टर दुरुस्त करा लिये जायें।

-ग्रामीण क्षेत्र की निगरानी समितियां सक्रिय हों ताकि बाहर से आने वालो की जांच करायी जा सके।
-अस्पताल व नर्सिगहोम में आक्सीजन की कमी न हो, पूर्व से ही उपलब्धता सुनिश्चित करें।
-एल-2 प्राइवेट नर्सिगहोम अपने यहां बेड की संख्या बढाये जाने का प्रयास करें।
-वीरांगना होटल को एल्बम श्रेणी का अस्पताल बनाए जाने के निर्देश।
-पैरामेडिकल कालेज में 300 बेड का एल-1 हास्पिटल तैयार करने के निर्देश, पैरामेडिकल स्टाफ सहित चिकित्सक तैनात किये जायें।


2021-04-17 07:25 GMT

यूपी में 35 घण्टे के कर्फ्यू के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी


 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान हर किसी को खास सावधानी बरतनी है। इसके साथ साथ कई तरह के प्रतिबंध व अनुमति के बारे में भी स्पष्ट जानकारी दी है...

1 सभी उद्योग और वहां के कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार उनके कार्यस्थलों पर आने जाने की अनुमति दी जाएगी।

2 शनिवार व रविवार होने वाली शादियों के लिए बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के जाने की अनुमति होगी और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों को साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग करने के बाद परमीशन दी जाएगी। सभी को एसओपी के अनुसार अन्य सावधानियों का भी पालन करना होगा।

3. सभी आवश्यक परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और उसके लिए परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों को अपने आईडी कार्ड के साथ आने जाने की परमीशन दी जाएगी। जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा यह अनुमति दी जाएगी।

4. सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी।

5. दाह संस्कार या अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी।

2021-04-17 05:26 GMT

रोशन जैकब लखनऊ की प्रभारी डीएम बनीं। रोशन जैकब डीएम लखनऊ का काम देखेंगी। खनन सचिव और निदेशक हैं रोशन जैकब।

2021-04-17 05:20 GMT

प्रियंका गांधी का ट्वीट

यूपी में 10 दिन में संक्रमण 7 गुना हो गया। अब ये गांवों की ओर भी बढ़ रहा है, शहरों में टेस्ट की भयानक कमी है। RTPCR टेस्ट आधे से भी कम हो रहा है।



2021-04-17 04:58 GMT

फ़ैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है।

2021-04-17 04:54 GMT




अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना की जांच कराई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटीव आई है।

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना पॉजिटिव

ये अधिकारी भी हुए कोरोना संक्रमित

IAS 1989 मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव उद्यान

IAS हेमंत राव अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन

IAS कंचन वर्मा एमडी मेडिकल सप्लाई

IAS प्रभु नारायण सिंह डीएम आगरा


2021-04-17 03:42 GMT

24 घंटे में यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27426 नए केस, 103 लोगों की मौत।

लखनऊ में रिकॉर्ड 6,598 नए केस दर्ज , प्रयागराज में 1,758, वाराणसी में 2,344 और कानुपर में 1,403 नए केस

2021-04-17 03:34 GMT

24 घंटे में यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27426 नए केस, 103 लोगों की मौत।

Tags:    

Similar News