कोरोना के कम हुए मामलों के दौरान लोगों की लापरवाही की वजह से बढ़ने लगे केस: रणदीप गुलेरिया
झांसी में नोडल अधिकारी डाॅ एके सिंह ने दिए निर्देश
-बाहर से आने वालों को क्वांरनटाइन किया जाये। क्वांरनटाइन सेन्टर दुरुस्त करा लिये जायें।
यूपी में 35 घण्टे के कर्फ्यू के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी
35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान हर किसी को खास सावधानी बरतनी है। इसके साथ साथ कई तरह के प्रतिबंध व अनुमति के बारे में भी स्पष्ट जानकारी दी है...
1 सभी उद्योग और वहां के कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार उनके कार्यस्थलों पर आने जाने की अनुमति दी जाएगी।
2 शनिवार व रविवार होने वाली शादियों के लिए बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के जाने की अनुमति होगी और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों को साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग करने के बाद परमीशन दी जाएगी। सभी को एसओपी के अनुसार अन्य सावधानियों का भी पालन करना होगा।
3. सभी आवश्यक परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और उसके लिए परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों को अपने आईडी कार्ड के साथ आने जाने की परमीशन दी जाएगी। जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा यह अनुमति दी जाएगी।
4. सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी।
5. दाह संस्कार या अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी।
रोशन जैकब लखनऊ की प्रभारी डीएम बनीं। रोशन जैकब डीएम लखनऊ का काम देखेंगी। खनन सचिव और निदेशक हैं रोशन जैकब।
प्रियंका गांधी का ट्वीट
यूपी में 10 दिन में संक्रमण 7 गुना हो गया। अब ये गांवों की ओर भी बढ़ रहा है, शहरों में टेस्ट की भयानक कमी है। RTPCR टेस्ट आधे से भी कम हो रहा है।
फ़ैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है।
24 घंटे में यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27426 नए केस, 103 लोगों की मौत।
लखनऊ में रिकॉर्ड 6,598 नए केस दर्ज , प्रयागराज में 1,758, वाराणसी में 2,344 और कानुपर में 1,403 नए केस
24 घंटे में यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27426 नए केस, 103 लोगों की मौत।